बौद्ध स्थल यात्रा पर भारतीय को सहचर ले जाने &

Last Updated 18 Feb 2010 12:57:15 AM IST


नयी दिल्ली। भारतीय रेल खान-पान और पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने स्वदेशी पर्यटन को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत का दिग्दर्शन करने का अवसर प्रदान करने के लिए घोषणा की है कि भारतीय नागरिक 26 जनवरी, 9 मार्च और 20 मार्च 2010 को शुरू होने वाली बौद्ध स्थल यात्रा विशेष रेल पर अपने साथ एक सहचर को मुफ्त ले जा सकते हैं। खोज और आध्यात्मिक तुष्टि की इस यात्रा के दौरान यह विशेष रेलगाड़ी विश्व प्रसिद्व बोधगया, नालंदा, राजगीर, सारनाथ, वाराणसी , कुशीनगर, लुम्बनी (नेपाल), श्रावस्ती और आगरा का दर्शन कराएगी। पिछले दो वर्षो के दौरान 25 से अधिक देशों के पर्यटन और तीर्थयात्री इस विशेष रेलगाड़ी से यात्रा कर चुके हैं और आईआरसीटीसी के असाधारण आतिथ्य का आनन्द ले चुके हैं। इस यात्रा के लिए कुल मिलाकर प्रति व्यक्ति किराया वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के लिए 41,125 रुपये और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के लिए 34,545 रुपये है। इस विशेष पर्यटक रेल पर सात रातों और आठ दिनों के पैकेज में यात्रा के अलावा होटल में रहने, वातानुकूलित डीलक्स बसों में सड़क यात्रा, भोजन, सैर सपाटा, स्मारकों की प्रवेश फीस, पर्यटन गाइड सेवाएं, पर्यटन बीमा और सुरक्षा सुविधा आदि शामिल है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment