मैं कुछ समय के लिए केवल सच बोलना चाहता हूं: अम
Last Updated 11 Feb 2010 07:40:47 PM IST
![]() |
नयी दिल्ली। समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव अमर सिंह ने कांग्रेस में शामिल होने की खबरों को खारिज करते हुए
कहा है कि फिलहाल वह किसी राजनीतिक दल में शामिल होना नहीं चाहते हैं और कुछ समय तक केवल सच बोलना चाहते हैं।
मुस्लिम पोलिटिकल काउंसिल आफ इंडिया द्वारा आज यहां देश
में व्याप्त राजनीतिक स्थिति और मुसलमानों विषय पर आयोजित एक गोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा मैं कुछ समय के लिए सच बोलना चाहता हूं और अगर लोगों ने उसे नही स्वीकारा तो मैं चुप हो जाऊंगा पर झूठ नही बोलूंगा।
सपा से हाल में इस्तीफा देने के बारे में उन्होंने कहा यह मेरे लिये
दोनों खुशी और गम का मामला है। अब मैं किसी पार्टी और उसकी विचारधारा से स्वतंत्र हूं। मेरे उंपर कोई रोक नहीं है और अब खुलकर बोल सकता हूं। पर दुख की बात यह है कि मुझो 18 वर्ष पुराने अपने घर ‘सपा’ को छोडना पडा है जहां मैं 14 वर्ष तक रहा।
सपा अध्यझ से अपने संबंधों का खुलासा करते हुए श्री सिंह ने कहा मुलायम सिंह और मैं काया और छाया की तरह थे। अगर मैने पार्टी में हुए सभी अच्छे कार्यों के लिए उनका समर्थन किया तो वे भी उन सभी आरोपों के लिए जिम्मेदार हैं जो पार्टी ने मुझा पर लगाये हैं।
Tweet![]() |