कैनन इंडिया बिक्री बढ़ाने के लिए खर्च करेग
Last Updated 07 Jan 2010 07:10:34 PM IST
|
मुंबई। कैनन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कहा है कि वह वर्ष 2010 में अपने उत्पादों की बिक्री बढ़ाने के लिए 55 करोड़ रुपए खर्च करेगी। पिछले साल कंपनी के उत्पादों में शानदार 32 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया था।
कंपनी पिछले साल की उपलब्धियों का सिलसिला बनाए रखने के लिए अपने इमेजिंग कम्युनिकेशंस प्रोडक्ट’आईसीपी’ डिविजन पर यह रकम खर्च करेगी। पिछले साल कंपनी का कुल राजस्व 8.4 अरब रुपए रहा, जो पूर्ववर्ती साल की तुलना में 27 फीसदी ज्यादा है।
कंपनी ने ग्राहकों का विश्वास बनाए रखने के लिए दो विज्ञापन अभियानों की भी घोषणा की है। कंपनी के आईसीपी डिविजन के दायरे में डिजिटल कॉम्पैक्ट कैमरे, डीवी कैमकॉर्डर, सेल्फी फोटो प्रिंटर और डिजिटल एसएलआर आते हैं।
कंपनी ने अपने उत्पादों का प्रचार करने के इरादे से देश के आठ शहरों में 100 रोड शो करने की घोषणा की है। इस तरह कंपनी इस जनसंपर्क अभियान के जरिए 50 लाख ग्राहकों तक पहुंचेगी।
कैनन इंडिया के सीईओ एवं अध्यक्ष केनसाकु कोनिशी ने कहा, ‘भारत में कैमरा उद्योग 35 फीसदी की दर से फल-फूल रहा है और हम इस अवसर को भुनाना चाहते हैं।‘
Tweet |