IND W vs WI W : भारतीय महिला टीम की वेस्ट इंडीज पर जीत में चमकीं मंधाना व रेणुका

Last Updated 23 Dec 2024 09:32:24 AM IST

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की 91 रन की शानदार पारी के बाद रेणुका सिंह ठाकुर (पांच विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के कमाल के प्रदर्शन से भारत ने तीन मैचों के पहले महिला वनडे में वेस्ट इंडीज को रिकॉर्ड 211 रन के बड़े अंतर से शिकस्त दी।


वडोदरा : वेस्ट इंडीज के खिलाफ पांच विकेट झटकने पर भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह (बीच में) को बधाई देतीं साथी खिलाड़ी।

भारत ने नौ विकेट पर 314 रन बनाने के बाद वेस्ट इंडीज की पारी को महज 26.2 ओवर में 103 रन पर समेट दिया। भारतीय टीम की यह रनों के लिहाज से वेस्ट इंडीज के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है।

रेणुका ने 10 ओवर में 29 रन देकर कॅरियर में पहली बार पांच विकेट चटकाए जबकि प्रिया मिश्रा को दो सफलता मिली। टिटास साधु और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट चटकाए। वेस्ट इंडीज ने लिए नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करने आयी एफी फ्लेचर के नाबाद 24 रन के योगदान से रनों का शतक पूरा किया। टीम के लिए उनके अलावा सिर्फ शेमेन कैम्पबेल (21) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर सकी।

इससे पहले शानदार लय में चल रही मंधाना ने लगातार पांचवीं बार 50 रन (टी-20 और वनडे) के स्कोर को पार किया है। उन्होंने 102 गेंद की पारी में 13 चौके लगाने के साथ अपना पदार्पण वनडे खेल रही प्रतिका रावल (69 में से 40) के साथ 110 रन की साझेदारी में ज्यादातर रन बनाकर टीम को शानदार शुरुआत दिलायी। मंधाना की शानदार पारी के बाद हरलीन देयोल (50 गेंद में 44 रन), हरमनप्रीत कौर (23 गेंद में 34 रन), ऋचा घोष (12 गेंद में 26 रन) और जेमिमा रोड्रिग्स (19 गेंद में 31 रन) ने तेजी से रन बनाए जिससे भारतीय टीम ने 300 रनों के आंकड़े को पार किया।

वडोदरा : वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले वनडे में शानदार पारी के दौरान शॉट खेलतीं भारत की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना।वेस्ट इंडीज के लिए जायदा जेम्स सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहीं। बाएं हाथ की इस स्पिनर आठ ओवर में 45 रन देकर पांच विकेट लिए। सीरीज का दूसर वनडे इसी स्थल पर मंगलवार को खेला जाएगा। वेस्ट इंडीज की सलामी बल्लेबाज कियान जोशेफ कप्तान हेली मैथ्यूज के साथ गफतल का शिकार होकर पारी की पहली गेंद पर स्ट्राइक पर आने से पहले ही रन आउट हो गयी। मैथ्यूज भी 12 गेंद के बाद रेणुका की गेंद पर ऋचा को कैच देकर खाता खोले बगैर पैवेलियन लौट गयी। रेणुका ने इसके बाद डिएंड्रा डॉटिन (आठ) को बोल्ड किया जबकि टिटास ने रिशादा विलियम्स के स्टंप्स को उखाड़कर वेस्ट इंडीज का स्कोर 11 रन पर चार विकेट कर दिया। रेणुका ने इसके बाद आलिया एलेने और शाबिका गजनबी को चलता कर अपने पांच विकेट पूरे किए।

पहले बल्लेबाजी का आमंतण्रमिलने पर मंधाना ने पदार्पण मैच खेल रही प्रतिका पर दबाव हावी नहीं होने दिया। भारतीय टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी करने वाली शेफाली वर्मा के टीम से बाहर होने के बाद भारत ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर मंधाना का साथ देने के लिए कई खिलाड़ियों को आजमाया। इस क्रम में रविवार को दिल्ली की खिलाड़ी प्रतिका को मौका मिला। उन्होंने 57.97 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इस 24 साल की खिलाड़ी को 10वें ओवर में जीवनदान भी मिला। वह उस समय तीन रन पर बल्लेबाजी कर रही थी। उन्होंने अपनी पारी के चारों चौके लेग साइड में जड़े।

प्रतिका जहां तेजी से रन बनाने में संघर्ष कर रही थी वहीं दूसरे छोर से मंधाना ने अपने शानदार कवर ड्राइव और पुल शॉट से दर्शकों का मनोरंजन किया। मंधाना ने इसके बाद हरलीन देयोल के साथ 52 गेंद में 50 रन साझेदारी के साथ रनगति को तेज किया। भारतीय पारी ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के क्रीज पर आने के बाद रफ्तार पकड़ी। उन्होंने हरलीन के साथ तीसरे विकेट के लिए 52 गेंद में 66 रन की साझेदारी की। वह तीन चौके और एक छक्का लगाकर तेजी से रन जुटा रही थी लेकिन रन आउट हो गयी।

ऋचा और जेमिमा ने इसके बाद तेजी से रन बनाना जारी रखा। जेमिमा ने तीन चौके और छक्का तो वहीं ऋचा ने चार चौके और एक छक्का के साथ अपने आक्रामक तेवर दिखाए। भारतीय टीम आखिरी ओवरों में जल्दी-जल्दी से विकेट गंवाने के कारण तेजी से रन नहीं बना सकी। टीम ने आखिरी तीन ओवर में केवल 20 रन बनाए और चार विकेट गवांए जिसमें से तीन विकेट जेम्स के नाम रहे।

स्कोर बोर्ड

भारत -
स्मृति मंधाना पगबाधा बो. जायदा जेम्स     91
प्रतिका रावल का. एंड बो. मैथ्यूज     40
हरलीन देओल बो. डॉटिन     44
हरमनप्रीत कौर रन आउट     34
ऋचा घोष का. कोनेल बो. मैथ्यूज     26
जेमिमा रोड्रिग्स बो. जायदा जेम्स     31
दीप्ति शर्मा (नाबाद)    14
साइमा ठाकोर पगबाधा बो. जायदा जेम्स     04
टिटास साधु का. जोसफ बो. जायदा जेम्स     04
रेणुका सिंह का. गजनबी बो. जायदा जेम्स     00
प्रिया मिश्रा (नाबाद)    01
अतिरिक्त -     25
कुल - (50 ओवर में नौ विकेट पर)    314
विकेटपतन - 1/110, 2/160, 3/226, 4/237, 5/264, 6/297, 7/301, 8/309, 9/309
गेंदबाजी - डायंड्रा डोटिन 10-0-63-1, हेली मैथ्यूज 10-1-61-2, कोनेल 1-0-6-0, रामहैरक 10-0-62-0, फ्लेचर 5-0-31-0, आलिया एलेने 6-0-38-0, जायदा जेम्स 8-0-45-5

वेस्ट इंडीज -
हेली मैथ्यूज का. ऋचा घोष बो. रेणुका सिंह    00
कियाना जोसफ रन आउट     00
राशदा विलियम्स बो. टिटास साधु     03
डियांड्रा डोटिन बो. रेणुका सिंह    08
कैम्पबेल का. हरमनप्रीत बो. रेणुका सिंह    21
एलेने का. हरमनप्रीत बो. रेणुका सिंह    13
शाबिका गजनबी बो. रेणुका सिंह    03
जायदा जेम्स पगबाधा बो. प्रिया मिश्रा     09
एफी फ्लेचर (नाबाद)    24
रामहैरक का. रेणुका सिंह बो दीप्ति शर्मा     11
कोनेल का. जेमिमा रोड्रिग्स बो. प्रिया मिश्रा     08
अतिरिक्त -     03
कुल - (26.2 ओवर में सभी आउट)    103
विकेटपतन - 0/1, 3/2, 11/3, 11/4, 26/5, 34/6, 52/7, 66/8, 84/9
गेंदबाजी - रेणुका सिंह 10-1-29-5, टिटास साधु 7-2-24-1, साइमा ठाकोर 2-0-8-0, प्रिया मिश्रा 2-0-22-2, दीप्ति शर्मा 3-0-19-1

भाषा
वडोदरा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment