चंद्रशेखर राव ने की प्रधानमंत्री से मुलाक

Last Updated 10 Jan 2010 09:47:01 PM IST


नयी दिल्ली। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने रविवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की। पृथक तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर गरमाई राजनीति के मद्देनजर दोनों नेताओं की इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है। राव ने प्रधानमंत्री से लगभग 15 मिनट बातचीत की। इस दौरान टीआरएस के वरिष्ठ नेता व विचारक के. जयशंकर भी राव के साथ थे। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद राव ने पत्रकारों से कोई चर्चा नहीं की। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा इस मसले पर गत दिनों बुलाई गई बैठक में भी टीआरएस की ओर से राव और जयशंकर ने हिस्सा लिया था। इस बैठक का कोई परिणाम नहीं निकल सका था। राव और जयशंकर इस बैठक के बाद से दिल्ली में ही जमे हुए हैं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment