कोका कोला ने उतारा नीबू के स्वाद वाला पेय पद&
Last Updated 18 Jan 2010 09:43:58 PM IST
|
चेन्नई। शीतल पेय पदार्थ बनाने वाली कंपनी कोका-कोला ने अपने पेय पदार्थ 'मिनट मेड नींबू फ्रेश' में आयातित नींबू रस की जगह देशी नींबू का प्रयोग कर सकती है।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टी कृष्ण कुमार ने चेन्नई में कंपनी के नए पेय पदार्थ 'मिनट मेड नींबू फ्रेश' को बाजार में उतारने की घोषणा के अवसर पर बताया, ‘इसके लिए जमीन की पहचान और जरूरत के हिसाब से नींबू का उत्पादन करने में समय लगेगा। वर्तमान में हम पेय पदार्थ के लिए नींबू रस का आयात कर रहे हैं।‘
कोका-कोला कंपनी के नए उत्पाद की शुरुआत दो पैकों में की गई है। 400 मिली लीटर पैक वाले बोतल की कीमत 15 रुपये तथा एक लीटर वाले बोतल की कीमत 45 रुपये रखी गई है।
कृष्ण कुमार के अनुसार कंपनी ने मार्च तक इस उत्पाद को तामिलनाडु के 35,000 आउटलेट सेंटरों तक जबकि देश के 90,000 आउटलेट सेंटरों तक कई चरणों में पहुंचाने की योजना बनाई गई है।
Tweet |