लक्ष्मण नहीं खेलेंगे नागपुर टेस्ट!
Last Updated 06 Feb 2010 08:54:44 AM IST
|
नागपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के कलात्मक बल्लेबाज वी.वी.एस. लक्ष्मण का शनिवार से दक्षिण अफ्रीका के साथ विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में खेल पाना तय नहीं है। यह संभावना जताई जा रही है कि बल्लेबाज वी.वी.एस. लक्ष्मण की जगह रोहित शर्मा लेंगे।
उधर, मेहमान कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा है कि लक्ष्मण और द्रविड़ की गैरमौजूदगी में भारत के सलामी बल्लेबाजों पर दबाव होगा। बकौल स्मिथ, लक्ष्मण और द्रविड़ बेहद अनुभवी खिलाड़ी हैं। उनकी गैरमौजूदगी में वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की सलामी जोड़ी पर काफी दबाव होगा।
लक्ष्मण को बांग्लादेश के साथ चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण करते वक्त अंगुली में चोट लगी थी। लक्ष्मण की अंगुली की स्थिति शुक्रवार तक अच्छी नहीं हो पाई थी। उन्हें टीम में शामिल तो कर लिया गया है लेकिन उनका खेल पाना तय नहीं है। उनके स्थानापन्न के तौर पर रोहित शर्मा को टीम में जगह दी गई है।
भारतीय टीम इन दिनों चोट से जूझ रही है। राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह के चोटिल होने के कारण टीम को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। द्रविड़ को मीरपुर टेस्ट के दौरान जबड़े में चोट लगी थी जबकि युवराज सिंह की कलाई चोटिल हुई थी।
द्रविड़ और युवराज की गैरमौजूदगी में लक्ष्मण का मध्यक्रम को मजबूत करने के लिए उपलब्ध रहना बेहद जरूरी है। भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने शुक्रवार को कहा कि लक्ष्मण को लेकर अंतिम फैसला मैच के दिन ही किया जा सकेगा।
धौनी ने कहा, लक्ष्मण के खेलने को लेकर संदेह बरकरार है। हमने खेलने या न खेलने का फैसला लक्ष्मण पर ही छोड़ दिया है। वह टीम के फिजियो से बात करने के बाद कोई फैसला करेंगे।
Tweet |