पंजाब में मेजर डिम्पल सिंगला गिरफ्तार
Last Updated 02 Feb 2010 03:58:03 PM IST
|
चण्डीगढ़। पंजाब में रिश्वत मामले में एक महिला सैन्य अधिकारी मेजर डिम्पल सिंगला को गिरफ्तार किया गया है।
पंजाब के जिरकपुर शहर में सोमवार को सैन्य अदालत ने सिंगला की गिरफ्तारी का आदेश दिया था। सेना के प्रवक्ता प्रदीप दास गुप्ता ने कहा कि सिंगला को तीन मामलों में गिरफ्तार किया गया है। गुप्ता ने कहा सिंगला फरार थी और सेना के एडवोकेट जनरल शाखा (जीसीएम) में उपस्थित नहीं हो रहीं थीं, जिस वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया।
गुप्ता ने कहा कि सिंगला की तबियत खराब होने की वजह से पिछले वर्ष 28 दिसंबर को जीसीएम की कार्रवाई रोकी गई थी। सिंगला को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था लेकिन 29 दिसंबर को ही वह अस्पताल प्रशासन को सूचित किए बगैर अस्पताल से निकल गई थी। इसके बाद उनके घर पर भी छापेमारी की गई थी।
सिंगला ने गिरफ्तारी के खिलाफ चण्डीगढ़ स्थित सशस्त्र सेना न्यायाधीकरण के समक्ष अपील की थी लेकिन उसे खारिज कर दिया गया था। न्यायाधीकरण ने उन्हें एक फरवरी को जीसीएम के समक्ष पेश होने के लिए कहा था।
Tweet |