फिजिक्स वाला पीडब्लू ने गुरूग्राम में गुरुकुलम स्कूल लॉन्च किया

Last Updated 17 Dec 2023 04:26:24 PM IST

भारत की अग्रणी एड-टेक प्लेटफॉर्म फिजिक्स वाला (पीडब्लू) ने गुरुग्राम में एक प्री-लॉन्चिंग इवेंट में पीडब्लू गुरुकुलम स्कूल लॉन्च किया। इस कार्यक्रम में सह-संस्थापक प्रतीक माहेश्वरी, सीईओ ऑफ़लाइन अंकित गुप्ता और सीबीओ इमरान राशिद उपस्थित थे।


फिजिक्स वाला पीडब्लू ने गुरूग्राम में गुरुकुलम स्कूल लॉन्च किया

फिजिक्स वाला भारत का शीर्ष एड टेक प्लेटफॉर्म है। पीडब्ल्यू गुरुकुलम स्कूल पारंपरिक शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक बदलाव की क्रांतिकारी पहल है। फिजिक्सवाला इस तरह की पहल करने वाली पहली एडटेक कंपनी है। पीडब्ल्यू ने अब तक 35 मिलियन छात्रों को यूट्यूब पर, 11 मिलियन छात्रों को पीडब्ल्यू ऐप पर सफलतापूर्वक पढ़ाया है। साथ ही जेईई/ नीट के ऑफलाइन कोचिंग के लिए 72 से अधिक विद्यापीठ खोलने और छात्रों की ज़रूरतों की गहरी समझ होने के बाद अब गुरुकुलम स्कूल खोलकर अपनी यात्रा में अगला कदम बढ़ाने को तैयार है। पहला गुरुकुलम स्कूल गुरुग्राम में खुलेगा। यहां पहले बैच में 400 छात्रों का नामांकन किया जाएगा। गुरुकुलम स्कूल में प्रारंभिक शिक्षा (प्ले ग्रुप से ग्रेड 7 तक) दी जाएगी और ये स्कूल सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध होंगे। अगले साल से इन स्कूलों में सेकेंडरी एवं हायर सेकंडरी क्लासों की पढ़ाई होगी। सभी स्कूल भविष्य को ध्यान रखकर अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी, हाईटेक लैब, तकनीक आधारित क्लासरूम, उन्नत बुनियादी ढांचा से सुसज्जित होंगे। साथ ही छात्रों को गहन सांस्कृतिक एवं वैश्विक परिवेश से भी परिचित कराया जाएगा।

 पीडब्ल्यू गुरुकुलम स्कूल ऑफलाइन क्षेत्र में पीडब्ल्यू की कामयाबी और स्कूल संघटन (स्कूल एकीकरण प्रोग्राम) के तहत एक सौ से अधिक स्कूलों के साथ पार्टनरशिप का परिणाम है। इस कारण इसे ऑफलाइन शिक्षण की स्पष्ट समझ बनी है। यह पहल भविष्य की को ध्यान में रखकर निर्देशित की गई है लेकिन पारंपरिक ज्ञान से गहरे तौर पर जुड़ी हुई है। इसका लक्ष्य छात्रों को ऐसी जगह उपलब्ध कराना है जहां वे ज्ञान प्राप्त कर सकें, भविष्य के लिए तैयार हो सकें और वर्तमान शिक्षण व्यवस्था की रटन्त प्रणाली से आगे निकल सकें। यह सुनिश्चित करने के लिए छात्रों के न सिर्फ शैक्षणिक कौशल बल्कि समग्र शिक्षा पर फोकस किया जाएगा। जिसमें वित्तीय साक्षरता, उद्यमिता, रोबोटिक्स, भावनात्मक और शारीरिक स्वास्थ्य और व्यक्तित्व विकास पर भी ध्यान शामिल है।

 पीडब्ल्यू के चीफ बिजनेस ऑफिसर इमरान राशिद ने कहा, “ पीडब्ल्यू स्कूल के साथ हम भारत में शिक्षा को उदार बनाने के अपने मिशन को आगे बढ़ा रहें। शिक्षा में न केवल व्यक्तिगत जीवन, बल्कि देश और अंत में पूरी मानवता के भाग्य को बदलने की शक्ति है। हम सिर्फ शिक्षा देने वाले स्कूल नहीं चाहिए, बल्कि ऐसे स्कूल चाहिए, जो छात्रों को वास्तविक दुनिया की चुनौतियों से निपटने और भविष्य में परिवर्तन लाने वाला पथ प्रदर्शक बनने के लिए तैयार करें। हमारा लक्ष्य छात्रों को  सर्वांगीण व्यक्ति बनाना है, जिससे उन्हें सीमित पारंपरिक करियर चुनने की बजाय अपने रास्ते खुद बनाने की आजादी मिले।''पीडब्ल्यू एक छात्र-केंद्रित ब्रांड के रूप में पहचान बना चुका है। इसका मिशन छात्रों की शिक्षा में आजीवन  भागीदार बनना है। इसलिए पीडब्ल्यू अपना विस्तार कुछ इस तरह से कर रहा है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि छात्रों की सभी शैक्षिक जरूरतों को एक ही जगह पर पूरा किया जा सके।

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment