राहुल, दिग्विजय पर जेटली का प्रहार
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदुओं के पलटवार के डर से बहुसंख्यकों को कोसने वाले अब खुद के हिंदू होने पर गर्व का दावा कर रहे हैं।
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो) |
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि आखिरकार चुनाव ‘नव-परिवर्तितों’ के लिए सुविधाजनक मौसम होता है। उन्होंने कहा कि बगैर सांप्रदायिक हुए धार्मिक मनोभाव रखने वाला आकांक्षी मध्यम वर्ग धर्मनिरपेक्षता की परिभाषा के तौर पर बहुसंख्यकों को कोसना स्वीकार नहीं करेगा।
जेटली ने कहा कि चुनावों के दौरान तो नास्तिक भी अपनी आस्तीन पर अपना धर्म-जाति ओढ़कर चलते हैं। उन्होंने कहा कि कोई अपनी दादी मां की जाति अपना सकता है कि नहीं, इस व्यापक मुद्दे के विस्तार में गए बगैर कांग्रेस ने अचानक फैसला कर लिया कि वह अपने अध्यक्ष राहुल गांधी को जनेऊ धारी ब्राrाण करार देगी।
वित्त मंत्री ने कहा, उन्हें अब ‘शिव भक्त’ घोषित कर दिया गया है। वह मंदिरों में जाने का मौका नहीं गंवाते और ऐसे अवसरों को बड़े कार्यक्रम के तौर पर पेश करते हैं। 2004, 2009 या 2014 में उनका धार्मिक रुझान कभी नहीं दिखा। जेटली ने यह टिप्पणियां ऐसे समय में की है जब मौजूदा लोकसभा चुनाव निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है।
| Tweet |