Lok Sabha Election : यूपी डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने वोट डालने के बाद लोगों से की मतदान की अपील

Last Updated 20 May 2024 12:10:35 PM IST

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक अपनी पत्नी और बेटी के साथ मतदान करने पहुंचे। मतदान के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में लोगों से बड़ी संख्या में मतदान की अपील की।


Lok Sabha Election

उन्होंने कहा, “मैं प्रदेश के पांचवें चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए अपने घरों से बाहर निकलकर मतदान करें।“

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के तहत प्रदेश की 14 सीटों पर वोटिंग जारी है। इनमें रायबरेली, अमेठी, लखनऊ के अलावा मोहनलालगंज, हमीरपुर, जालौन, झांसी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, फैजाबाद, बाराबंकी, कैसरगंज और गोंडा शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं, जिनमें से 39 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। पांचवें, छठे और सातवें चरण में शेष 41 सीटों पर मतदान होगा।

पांचवें चरण में 20 मई को 14 सीट और 25 मई को छठे चरण में भी 14 सीट पर मतदान होगा। शेष तेरह सीटों पर 1 जून को अंतिम चरण में मतदान होगा।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment