Lok Sabha Election : आज अमित शाह और योगी आदित्यनाथ करेंगे रैली, जेपी नड्डा का रोड शो

Last Updated 20 May 2024 08:55:32 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए जारी प्रचार अभियान के लिहाज से आज का दिन सियासी सोमवार है। मौसम की गर्मी के साथ-साथ यहां सियासी पारा भी हाई रहने वाला है।


Lok Sabha Election

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा की ओर से चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे।

इससे पहले, शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला बोला था और दिल्ली की जनता से सभी बूथ में कमल खिलाकर भाजपा के सभी सातों उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील की थी।

केंद्रीय गृह मंत्री आज दक्षिण दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी के समर्थन में संगम विहार में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

जेपी नड्डा मालवीय नगर इलाके में रोड शो कर नई दिल्ली सीट से पार्टी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज के लिए वोट देने की अपील करेंगे।

यूपी के सीएम योगी पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा के समर्थन में मयूर विहार में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर एक ही चरण में 25 मई को मतदान होगा।
 

_SHOW_MID_AD__

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment