Lok Sabha Election : सीएम योगी, माया और सपा ने की वोट डालने की अपील

Last Updated 20 May 2024 08:51:44 AM IST

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में राज्य की 14 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी ने लोगों से वोट डालने की अपील की है।


Lok Sabha Election

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है। उन्होंने कहा, "आपका अमूल्य वोट 'सशक्त-सुरक्षित भारत' का आधार बनेगा और 'विकसित भारत' के संकल्प को साकार करेगा। ध्यान रहे पहले मतदान करें-फिर जलपान करें।"

समाजवादी पार्टी ने मतदान की अपील करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "पहले मतदान, फ़िर जलपान। आज लोकतंत्र के महापर्व का पांचवा चरण है। सभी सम्मानित मतदाता भाइयों-बहनों से निवेदन है कि अधिक से अधिक मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएं।"

लखनऊ में वोट डालने के बाद मायावती ने कहा, "मैंने मतदान कर दिया है। मैं सभी मतदाताओं से अपील करती हूं कि मतदान जरूर करें। मैं सभी राजनीतिक दलों से कहना चाहती हूं कि उनको जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देनी चाहिए।"
_SHOW_MID_AD__

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment