Lok Sabha Election 2024 : बोले मोदी, कांग्रेस ऐसी बेल है जो सहारा देने वाले को सुखाती है

Last Updated 21 Apr 2024 07:53:47 AM IST

Lok Sabha Election 2024 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस को एक ऐसी ‘बेल’ करार दिया, जिसकी अपनी कोई जड़ या जमीन नहीं है और वह सहारा देने वाले को ही सुखा देती है।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

उन्होंने लोगों से ‘विकसित भारत’ और ‘विकसित महाराष्ट्र’ के लक्ष्यों को साकार करने के लिए विपक्षी गठबंधन से सावधान रहने को कहा।

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के परभणी लोकसभा सीट से राजग के सहयोगी दल राष्ट्रीय समाज पक्ष के उम्मीदवार महादेव जानकर के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, 2024 का चुनाव सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं है, बल्कि भारत को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने के लिए है। यह राज्य में मोदी की शनिवार की दूसरी रैली थी।

इससे पहले, उन्होंने पड़ोसी नांदेड़ निर्वाचन क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया। दोनों सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है।

उन्होंने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस एक ऐसी बेल है, जिसकी अपनी न कोई जड़ है, न जमीन। इसे जो सहारा देता है, यह उसे ही सुखा देती है। उन्होंने कांग्रेस पर देश का बंटवारा करने और कश्मीर मुद्दा खड़ा करने का आरोप लगाया।

मोदी ने कहा, कांग्रेस ने अनुच्छेद 370 के बहाने कश्मीर में संविधान लागू नहीं होने दिया। जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को मोदी सरकार ने 2019 में निरस्त कर दिया था। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस और उसके मित्रों को देश की हर विरासत नापसंद है।

मोदी ने राज्य में विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, कांग्रेस और ’नकली शिवसेना’ शिवसेना (यूबीटी) याकूब मेमन की कब्र को सजाने में व्यस्त थे। मुंबई में 1993 के सिलसिलेवार विस्फोट मामले में दोषी मेमन को 2015 में फांसी दी गई थी।

मोदी ने कहा, जब इंडी अलायंस में शामिल दल सत्ता में थे, तो उन्होंने (लोगों को) यह महसूस नहीं होने दिया कि निजाम शासन समाप्त हो गया है, रजाकार मानसिकता यहां हावी थी। याकूब मेमन की कब्र सजाना उनकी प्राथमिकता थी।

मोदी ने कहा, परभणी वह भूमि है जिसके लोग शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे से प्रेरणा लेते हैं। उन्होंने भीड़ से पूछा कि क्या रजाकार मानसिकता के लिए यहां कोई जगह होनी चाहिए।

भाषा
परभणी (महाराष्ट्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment