Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में धीमी गति से शुरू मतदान, सूर्य की रोशनी के साथ हुआ तेज

Last Updated 06 Feb 2025 06:48:10 AM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को राजधानी में शांतिपूर्ण मतदान हुआ। समुदाय विशेष वाले मतदान केंद्रों को छोड़ दें, तो अधिकांश मतदान केंद्रों पर अपेक्षाकृत कम भीड़ दिखी।


हालांकि, दोपहर से पहले पूर्वी दिल्ली के कोंडली, त्रिलोकपुरी, लक्ष्मीनगर समेत कुछ विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर लंबी लाइनें देखी गई। मुस्तफाबाद, सीलमपुर, मटिया महल और ओखला विधानसभा क्षेत्र में भी सुबह से बूथों पर लंबी लाइनें देखने को मिलीं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के मुताबिक सुबह पहले दो घंटे यानी 9 बजे तक दिल्ली में कुल 8.10 फीसद मतदान दर्ज किया गया। छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो कहीं से भी कोई बड़ी अप्रिय घटना सुनने को नहीं मिली।

राजधानी में मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू हुई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मतदान के पहले एक घंटे में मतदान केंद्रों पर अधिकांश नेताओं एवं अधिकारियों को वोट डालते देखा गया। सूर्य जैसे-जैसे चढ़ता गया, बूथों पर लाइनें लंबी होती गई। शायद यही वजह रही कि पहले दो घंटे में केवल केवल 8.10 फीसद मतदान का आंकड़ा दर्ज किया। मतदान प्रक्रिया में लगे सरकारी कर्मचारियों की मानें तो शुरुआत में मतदान की रफ्तार काफी धीमी रही, जबकि मौसम के हिसाब से माना जा रहा था कि लोग जल्दी घर से निकलकर मतदान करेंगे।

पूर्वी दिल्ली के कोंडली स्थित जीवीएस स्कूल में 9 बजे के बाद लंबी कतारें देखी गई। कोंडली स्थित नगर निगम प्रतिभा विद्यालय में भी बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइनें देखने को मिलीं।

शकरपुर स्कूल ब्लॉक में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाइनें देखने को मिली। शायद यही वजह रही कि दोपहर से पहले मतदान का आंकड़ा 20 फीसद को पार कर गया। दोपहर बाद मुस्तफाबाद, घोंडा और बाबरपुर के कुछ इलाकों के मतदान केंद्रों पर लंबी लाइनें देखने को मिलीं। दोपहर बाद 1 बजे तक 33.30 फीसद मतदान दर्ज किया गया।

चांदनी चौक स्थित धर्मपुरा के दो बूथों पर दोपहर बाद सन्नाटा देखने को मिला जबकि जामा मस्जिद के आसपास के मतदान केंद्रों पर लंबी लाइनें देखने को मिलीं। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में भी मतदान केंद्र शांत देखने को मिले जबकि नई दिल्ली के वाल्मिकी बस्ती वाले बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइनें देखने को मिलीं। वहीं मंदिर मार्ग स्थित स्कूल में बूथों पर गिने चुने मतदाता दिखाई दिए।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो लंच के बाद मतदाता वोट डालने के लिए निकले। शायद यही वजह रही कि कुछ मतदान केंद्रों पर एक बार फिर लाइनें देखी गई। शाम 5 बजे तक मतदान का आंकड़ा 57.70 फीसद दर्ज किया गया। सीईओ ने एक बयान में कहा है कि मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हुई। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारे पास पर्याप्त ईवीएम हैं। फर्जी मतदान के सवाल पर उन्होंने कहा है कि यह गलत है। इस तरह की कहीं से भी कोई सूचना नहीं मिली है।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment