Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद, 60.40 फीसद मतदान, फैसला 8 को

Last Updated 06 Feb 2025 06:14:27 AM IST

राजधानी दिल्ली में विधानसभा के लिए बुधवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल 60.40 फीसद मतदान हुआ।


मतदान के साथ ही दिल्ली की सभी 799 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। मतगणना 8 फरवरी को होगी।

विधानसभा चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 1,56,14,000 थी। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83,76,173 और महिला मतदाताओं की संख्या 72,36,560 थी जबकि र्थड जेंडर मतदाताओं की संख्या 1267 थी।

दिल्ली में कुल 13,766 बूथ बनाए गए थे। हर एक विधानसभा में एक-एक मॉडल मतदान केंद्र, एक-एक पिंक एवं एक-एक दिव्यांग बूथ बनाया गया था। मॉडल मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए सभी सुविधाओं की व्यवस्था की गई थी और उनके सेल्फी प्वाइंट बनाए गए थे।

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, दिल्ली पुलिस के जवान 35,626 एवं 19,000 होमगार्ड लगाए गए थे। शाम 5 बजे तक दिल्ली में कुल 57.70 फीसद मतदान हुआ था। मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद सीईओ कार्यालय ने मतगणना की तैयारियां शुरू कर दी है।

इस चुनाव में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप), भाजपा और कांग्रेस समेत कई अन्य पार्टियों के उम्मीदवार भी किस्मत आजमा रहे हैं। इस चुनाव में आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री आतिशी, पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, मंत्री सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, इमरान हुसैन समेत सभी मंत्रियों की किस्मत ईबीएस में कैद हो गई।

इसके साथ नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता, विधायक ओपी शर्मा, जितेंद्र महाजन, अजय महावर, मोहन सिंह बिष्ट, अभय वर्मा, उम्मीदवार प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, रमेश बिधूड़ी, हरीश खुराना समेत अन्य भाजपा उम्मीदवारों और कांग्रेस उम्मीदवारों की किस्मत भी ईवीएम में कैद गई।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment