अशोक गहलोत की बहू ने अपने पति के खिलाफ चुनाव लड़ रहे BJP उम्मीदवार के पैर छूते हुए कहा- कृपया हम पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें

Last Updated 21 Apr 2024 06:55:31 AM IST

एक दुर्लभ दृश्य में, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता अशोक गहलोत की बहू हिमांशी गहलोत को जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार लुंबाराम चौधरी के पैर छूते देखा गया। वहां 26 अप्रैल को मतदान होगा।


राजस्थान : अशोक गहलोत की बहू हिमांशी अपने पति के खिलाफ चुनाव लड़ रहे BJP उम्मीदवार के पैर छूते हुए।

जालौर में लुंबाराम चौधरी का मुकाबला हिमांशी के पति वैभव गहलोत से है।

हिमांशी शनिवार को क्षेत्र के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश देवासी के आवास पर एक समारोह में भाग लेने के लिए जालोर में थीं। उनके वहां पहुंचते ही लुंबाराम चौधरी भी पहुंच गए।

उन्हें देखकर हिमांशी आगे बढ़ीं और उनके पैर छूकर बोलीं, 'कृपया हम पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें।'

जवाब में चौधरी ने मुस्कुराते हुए हिमांशी को अपना आशीर्वाद देते हुए उनके सिर पर हाथ रखा।

बाद में वहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिमांशी को कुछ भाजपा नेताओं से मिलवाया।

2019 के लोकसभा चुनाव में वैभव गहलोत भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखावत से हार गए थे।

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment