Maharashtra : बोले अमित शाह- बेटा-बेटी के लिए प्रेम ने शिवसेना, NCP में कराया विभाजन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में हुए विभाजन का कारण बेटा-बेटी के लिए प्रेम था।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह |
भंडारा जिले के सकोली कस्बे में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने लोकसभा चुनाव में महा विकास आघाडी (एमवीए) के घटक दलों - शिवसेना (यूबीटी), राकांपा (शरदचंद्र पवार) और कांग्रेस के बीच कथित मतभेदों का भी जिक्र किया।
शाह ने दलों को तोड़ने के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराये जाने को लेकर विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘शिवसेना और राकांपा में विभाजन उद्धव के अपने बेटे (विधायक आदित्य ठाकरे) और पवार के अपनी बेटी (बारामती से सांसद सुप्रिया सुले) के प्रति प्रेम के कारण हुआ।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे आश्चर्य है कि क्या ये तीन पार्टियां महाराष्ट्र के लिए कुछ अच्छा करेंगी?’’
एमवीए में हुए सीट बंटवारे के तहत, राज्य में लोकसभा की कुल 48 सीट में 21 सीट पर ठाकरे नीत शिवसेना, 10 पर राकांपा (एसपी) और 17 पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है।
| Tweet |