Chhath Puja Special Train : भीड़ के लिहाज से हर 3 घंटे में स्पेशल ट्रेन

Last Updated 02 Nov 2024 07:05:20 AM IST

Chhath Puja Special Train : छठ पूजा पर भीड़ के लिहाज से स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी है। स्टेशन पहुंचने वाली भीड़ का आकलन स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से की जा रही है।


भीड़ के लिहाज से हर तीन घंटे में स्पेशल ट्रेन

इसके आधार पर हर तीन घंटे के अंतराल पर एक स्पेशल ट्रेन का इंतजाम किया जा रहा है। यह प्रक्रिया देशभर के तीन दर्जन से अधिक प्रमुख स्टेशनों पर की जा रही है ताकि स्टेशन पहुंचने वाले हर यात्री को उनके गंतव्य स्टेशनों तक पहुंचने की व्यवस्था हो सके।

Chhath Puja Special Train : उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए  छठ पूजा पर घर जाने के लिए जुटने वाली सबसे भीड़भाड़ स्टेशनों पर का आकलन किया जा रहा है। इसका आधार प्रतीक्षारत टिकट, अनारक्षित टिकट बुकिंग और स्टेशन पर आने वाली भीड़ का सीसीटीवी के फुटेज बनाया गया है।

Chhath Puja Special Train : हर तीन घंटे के दौरान जुटने वाली भीड़ के आधार पर स्पेशल ट्रेन को चलाया जा रहा है। बतौर उदाहरण देश की राजधानी में दिल्ली में आनंद बिहार, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर जुटने वाली भीड़ का आकलन किया जा रहा है। 

Chhath Puja Special Train : इन चार स्टेशनों पर तीन घंटे में पहुंची भीड़ के लिए 33 स्पेशल ट्रेंनें चलाई गई हैं। इस तरह की व्यवस्था भारतीय रेलवे की खासतौर पर सात जोनल रेलवे की ओर से की जा रही है। इनमें उत्तर रेलवे, मध्य रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, पश्चिम रेलवे, दक्षिण पश्चिम रेलवे, दक्षिण रेलवे और दक्षिण मध्य रेलवे प्रमुख हैं।

Chhath Puja Special Train : इन जोनल रेलवे में दिल्ली के अलावा लखनऊ, चंडीगढ़, अंबाला, अमृतसर, मुरादाबाद, कल्याण, मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, पुणे, भुसावल, प्रयागराज, कानपुर, झांसी, आगरा कैंट, अहमदाबाद, बड़ोदरा, बलसाड, उधना, बांद्रा टर्मिनस, मुंबई सेंट्रल, सकिंदराबाद, यशवंतपुर, एम विेरा बेंग्लुरू, मद्रास, एर्नाकुलम, कोयंबटूर, बेंग्लुरू सिटी और हैदराबाद प्रमुख रेलवे स्टेशन हैं।

समय डिजिटल डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment