पी-20 सम्मेलन में शामिल होंगे जी-20 देशों के अध्यक्ष, पीएम ने दिया लोकसभा चुनाव देखने का न्योता

Last Updated 14 Oct 2023 10:04:46 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 देशों के संसदों के अध्यक्षों को भारत में अगले साल हो रहे लोकसभा चुनाव देखने के लिए आमंत्रित किया है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मोदी ने कहा भारत लोकतंत्र की जननी है। भारत में ईवीएम से चुनाव प्रक्रिया को और भी पारदर्शी बना दिया है।

पी-20 शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए मोदी ने कहा कि अगले साल भारत में लोकतंत्र का महोत्सव होगा। इसमें लगभग 100 करोड़ भारतीय मतदान करने के पात्र होंगे।

उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) ने देश की चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता और दक्षता बढ़ा दी है।

उन्होंने प्रतिनिधियों को लोकतंत्र के उत्सव को देखने के लिए अगले साल फिर से भारत आने के वास्ते आमंत्रित किया।   उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भारी मतदान देश की संसदीय परंपराओं में लोगों के भरोसे को दर्शाता है।

पिछले संसदीय चुनाव में 91 करोड़ पात्र मतदाताओं में से 67 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।

उन्होंने कहा कि देश की चुनावी प्रक्रिया का आधुनिकीकरण किया गया है और अब पिछले 25 वर्ष से ईवीएम का इस्तेमाल किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि ईवीएम से चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता आई है। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब चुनाव परिणाम मतगणना शुरू होने के कुछ घंटों के भीतर ही पता चल जाते हैं।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment