Rajasthan Election 2023: राजस्‍थान के CM अशोक गहलोत ने की सोनिया गांधी से मुलाकात

Last Updated 10 Oct 2023 01:18:28 PM IST

राजस्थान सहित देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है। सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) आज मंगलवार (10 अक्टूबर) को दिल्ली में पार्टी की सीनियर नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात करने पहुंचे।


कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की महत्वपूर्ण बैठक के एक दिन बाद, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कांग्रेस संसदीय दल (CPP) की अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की। पार्टी सूत्रों के अनुसार, गहलोत सुबह करीब 11 बजे 10 जनपथ पहुंचे और दोनों वरिष्ठ नेताओं ने 40 मिनट की बैठक के दौरान राज्य में पार्टी की चुनावी तैयारियों पर विचार-विमर्श किया।

दिल्ली में कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "लंबे समय तक वे हमारी अध्यक्ष रहीं हैं। आज हम जहां भी पहुंचे हैं, उनके आशीर्वाद से पहुंचे हैं... हम चाहेंगे की वे चुनाव प्रचार के लिए आएं। "

राजस्थान चुनाव की घोषणा पर राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, "कल इन्होंने जो सीटें घोषित की हैं बहुत अच्छे उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारा, पता भी नहीं चलेगा कि ये उम्मीदवार कहां गए... जो सांसद इनके फेल हो गए हैं, जनता उन सांसदों को टॉर्च लेकर ढूंढ रही है उनको टिकट मिला है। इनके 25 सांसद जीते थे सारे गायब हो गए 5 साल में नजर नहीं आए।"

शनिवार रात को राजस्थान सरकार ने घोषणा की कि वह राज्य में जाति आधारित जनगणना कराएगी।

यह बैठक चुनाव आयोग द्वारा सोमवार को राजस्थान के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के एक दिन बाद हुई है।

आपको बता दें कि राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 23 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। निर्वाचन आयोग (ECI) ने सोमवार (9 अक्टूबर) को राजस्थान सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया था। राजस्थान में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है।


 

आईएएनएस/समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment