Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष क्या सक्ती के सत्ता विरोधी लहर को तोड़ पाएंगे?

Last Updated 05 Nov 2023 12:45:36 PM IST

छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष और सक्ती विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार चरणदास महंत के सामने विधानसभा चुनाव में मिथक को तोड़ने की चुनौती है


Chhattisgarh Assembly Election 2023: राज्य के गठन के बाद हुए चार चुनाव में यहां की जनता ने अपने वोट से हर पांच साल में अपना नेतृत्व करने वाले दल को बदला है।
राज्य की सक्ती विधानसभा सीट से कांग्रेस ने एक बार फिर विधानसभा अध्यक्ष महंत को मैदान में उतारा है और यहां उनका मुकाबला भाजपा के खिलावन साहू से है।

महंत की गिनती यहां के प्रमुख कांग्रेसी नेताओं में होती है। वे अपने राजनीतिक जीवन में अब तक तीन बार लोकसभा के सांसद और चार बार विधायक रहे हैं। विधायक के तौर पर उनका यह पांचवा चुनाव है और छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद दूसरा विधानसभा चुनाव है।

राज्य के गठन के बाद चार विधानसभा चुनाव हुए और इन सभी चुनाव में जनता ने बदलाव का सिलसिला जारी रखा। वर्ष 2003 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस चुनाव में भाजपा के मेधाराम साहू जीते और जब 2008 में चुनाव हुआ तो कांग्रेस के सरोज मनहरण राठौर ने जीत दर्ज की।

इसी तरह वर्ष 2013 के चुनाव में फिर बदलाव हुआ और भाजपा के खिलावन साहू जीत दर्ज करने में सफल हुए। जब वर्ष 2018 के चुनाव आए तो उसमें भी यहां की जनता ने बदलाव कर दिया और अपना नेतृत्व चरण दास महंत को सौंप दिया।

अब फिर चुनाव है, इसीलिए सवाल उठ रहा है क्या चरणदास महंत इस विधानसभा क्षेत्र को लेकर बन चुके मिथक को तोड़ पाने में सफल होंगे क्या?

राजनीति विश्लेषकों का मानना है कि सक्ती विधानसभा क्षेत्र में चरणदास महंत के लिए पार्टी के भीतर ही कुछ नेताओं की नाराजगी बड़ी चुनौती बन रही है। अगर यह नाराजगी बनी रहती है तो जीत की राह महंत के लिए कठिन हो जाएगी और अगर वह अपनों को मनाने में कामयाब होते हैं तो जीत का रास्ता आसान रहेगा।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment