Human Metapneumovirus: देश में चीनी वायरस HMPV के केस बढ़ने लगे, तमिलनाडु में 2 मामलों की पुष्टि

Last Updated 07 Jan 2025 10:07:05 AM IST

चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) बहुत तेजी से फैल रहा है। यह वायरस अब धीरे-धीरे भारत में भी पैर पसारने लगा है।


H

कर्नाटक, महाराष्ट्र , गुजरात और पश्चिम बंगाल के बाद तमिलनाडु में भी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के दो केस सामने आए हैं।  

तमिलनाडु के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अतिरिक्त मुख्य सचिव के अनुसार, तमिलनाडु में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के दो मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से एक चेन्नई में और दूसरा सलेम में सामने आया है।

मुख्य सचिव ने बताया कि दोनों संक्रमितों की हालत स्थिर है। तमिलनाडु सरकार के डीआईपीआर ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया किय एचएमपीवी कोई नया वायरस नहीं है। इसकी पहचान साल 2001 में की गई थी। पर्याप्त आराम और अच्छी मात्रा में पानी पीने तथा उचित देखभाल से यह संक्रमण ठीक हो जाता है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब तक कर्नाटक में दो, महाराष्ट्र में दो, गुजरात में एक, पश्चिम बंगाल में एक और तमिलनाडु में वायरस के दो मामले सामने आए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एचएमपीवी वायरस मुख्य रूप से पीड़ित व्यक्ति के श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है। इसके लक्षण कई मामलों में कोविड-19 के समान ही होते हैं। हालांकि, ये वायरस मुख्य रूप से शिशुओं और छोटे बच्चों को संक्रमित करता है। इस वायरस से संक्रमित मरीज में सबसे आम लक्षण खांसी है। इसके साथ हल्का बुखार, घरघराहट, नाक बहना या गले में खराश जैसे परेशानी भी हो सकती है। वायरस से संक्रमित होने के बाद कुछ मामलों में गंभीर लक्षण आ सकते हैं। सांस लेने में तकलीफ भी हो सकती है।
 

आईएएनएस
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment