विदेशी छात्रों के लिए विशेष श्रेणी के दो वीजा

Last Updated 06 Jan 2025 07:36:16 AM IST

भारत ने देश के शैक्षणिक संस्थानों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक विदेशी छात्रों के लिए दो विशेष श्रेणी के वीजा शुरु किए हैं।


अधिकारियों ने कहा कि गृह मंत्रालय ने ‘ई-छात्र वीजा‘ और ‘ई-छात्र-एक्स‘ वीजा पेश किए हैं और सभी आवेदकों को सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘स्टडी इन इंडिया‘ (एसआईआई) पोर्टल का उपयोग करना होगा।

उन्होंने कहा कि ई-छात्र वीजा सुविधा का लाभ एसआईआई पोर्टल पर पंजीकृत पात्र विदेशी छात्र उठा सकते हैं, जबकि ई-छात्र-एक्स वीजा का लाभ ई-छात्र वीजा धारकों के साथ रहने वालों को मिलेगा।

एसआईआई पोर्टल से उन विदेशी छात्रों की दाखिला प्रक्रिया सुविधाजनक बनेगी जो भारत में दीर्घकालिक या अल्पकालिक कोर्स करना चाहते हैं।

छात्रों को ‘इंडियन वीजा ऑनलाइन’ पोर्टल पर अलग से वीजा के लिए आवेदन करना होगा, लेकिन उनके आवेदन की प्रामाणिकता एसआईआई आईडी द्वारा जांची जाएगी। 

अधिकारियों ने कहा कि इसलिए छात्रों के लिए एसआईआई वेबसाइट के माध्यम से भारतीय उच्च शिक्षण संस्थानों में आवेदन करना अनिवार्य है।

अधिकारियों ने बताया कि ई-छात्र वीजा ऐसे विदेशी नागरिकों को दिया जाएगा, जो भारत में अध्ययन के लिए दाखिला लेंगे और जो भारत में वैधानिक व नियामक निकाय द्वारा विधिवत मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में नियमित, पूर्णकालिक, स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी और ऐसे अन्य औपचारिक प्रोग्राम में अध्ययन करना चाहते हैं।

पाठ्यक्रम की अवधि के आधार पर पांच साल तक के लिए छात्र वीजा जारी किए जाएंगे। वीजा की अवधि बढ़ाई भी जा सकती है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment