क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण, जद में चीन-पाक भी

Last Updated 13 Nov 2024 06:46:13 AM IST

भारत ने मंगलवार को ओडिशा तट के निकट एकीकृत परीक्षण रेंज से लंबी दूरी की जमीन पर मार करने वाले क्रूज मिसाइल का पहला सफल परीक्षण किया। इसकी मारक क्षमता 1000 किलोमीटर है। इससे इसकी जद में चीन और पाकिस्तान दोनों देश आएंगे।


रक्षा मंत्रालय ने कहा, परीक्षण के दौरान सभी उप-प्रणालियों नेप उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया और प्राथमिक मिशन के उद्देश्यों को पूरा किया।

इसमें कहा गया कि मिसाइल ने मार्ग लक्ष्य नौवहन का प्रयोग करते हुए वांछित पथ का अनुसरण किया और विभिन्न ऊंचाइयों और गति पर उड़ान भरते हुए विभिन्न प्रकार के युक्तिचालन करने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया।

बेहतर और विसनीय प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए मिसाइल उन्नत एवियोनिक्स और सॉफ्टवेयर से भी सुसज्जित है।

मंत्रालय ने कहा, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने एक सचल आर्टिकुलेटेड लॉन्चर से ओडिशा के तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज, चांदीपुर से लॉन्ग रेंज लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण किया।

उसने कहा, उड़ान पथ की पूरी कवरेज सुनिश्चित करने के लिए मिसाइल के प्रदर्शन की निगरानी, आईटीआर द्वारा विभिन्न स्थानों पर तैनात रडार, इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैंिकग सिस्टम और टेलीमेट्री जैसे कई रेंज सेंसर द्वारा की गई।

एजेंसियां
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment