एस. जयशंकर जाएंगे पाकिस्तान, 15-16 अक्टूबर को इस्लामाबाद में आयोजित एससीओ की बैठक में लेंगे हिस्सा

Last Updated 05 Oct 2024 06:35:32 AM IST

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S Jaishankar) इस महीने पाकिस्तान (Pakistan) में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में शामिल होंगे।


भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर

यह मीटिंग 15-16 अक्टूबर को इस्लामाबाद में आयोजित की जाएगी। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को नई दिल्ली में कहा, विदेश मंत्री इस्लामाबाद में आयोजित होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए हमारे प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।

जायसवाल ने स्पष्ट किया कि विदेश मंत्री की पाकिस्तान यात्रा के दौरान किसी भी द्विपक्षीय बातचीत के बारे में कोई विवरण इस समय उपलब्ध नहीं है।

औपचारिक प्रक्रिया के तहत पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बैठक के लिए आमंत्रित किया था। जयशंकर का बैठक में शामिल होना कोई हैरानी की बात नहीं है।

एससीओ बैठक में राष्ट्राध्यक्षों के भाग लेने की जरूरत नहीं होती है। पहले भी भारत के मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधिमंडल इसमें भाग लेते रहे हैं।

पिछले वर्ष पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए भारत आए थे।      

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment