परीक्षा सुधारों को लेकर केंद्र की उच्चस्तरीय समिति की बैठक आज
Last Updated 24 Jun 2024 09:49:24 AM IST
परीक्षा सुधारों पर सुझाव देने और एनटीए के कामकाज की समीक्षा के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की उच्चस्तरीय समिति की सोमवार को बैठक होगी।
परीक्षा सुधारों को लेकर केंद्र की उच्चस्तरीय समिति की बैठक आज |
प्रतियोगी परीक्षाओं में अनियमितताओं को लेकर उठे विवाद के बीच शिक्षा मंत्रालय ने एनटीए के माध्यम से परीक्षाओं का पारदर्शी, सुचारू और निष्पक्ष आयोजन सुनिश्चित करने के लिए इसरो के पूर्व प्रमुख के. राधाकृष्णन के नेतृत्व में विशेषज्ञों की एक उच्चस्तरीय समिति गठित की है।
समिति दो महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। जिन सुधारों की सिफारिश की गई है, उन्हें अगले परीक्षा चक्र तक लागू किया जाएगा।
| Tweet |