होली के रंगों में डूबा सारा देश आकाश में भी छलके खुशियों के रंग
दिल्ली, लखनऊ, पटना, भोपाल, रांची, मुंबई सहित पूरे देश में आज रंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया जा रहा है। कहीं लोग एक-दूसरे पर रंग गुलाल उड़ा रहे हैं। तो कहीं बच्चे आपस में पिचकारी की बौछारें एक-दूसरे पर मार रहे हैं। इस बीच लोग अपने परिवार के साथ पड़ोसियों और रिश्तेदारों के घर गुजिया सहित तरह-तरह की मिठाइयां लेकर जा रहे हैं और उन्हें होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इससे पहले रांची से लेकर अयोध्या और मुंबई से लेकर दिल्ली तक रात के समय लोगों ने होलिका दहन किया।
होलिका दहन की अग्नि में गेंहू की बालियां,गोबर के उपले और काले तिल डाले गए। लोगों ने अग्नि की तीन बार परिक्रमा भी की । कई लोग अग्नि को प्रणाम करके अपनी मनोकामनाएं कहते हुए भी नज़र आए। इसके बाद लोग जाते समय होलिका की अग्नि की राख भी साथ ले गए।