Modi ka Pariwar : परिवार पर सवाल.. लोगों ने कहा, ‘मैं मोदी का परिवार’

Last Updated 05 Mar 2024 06:45:59 AM IST

Mein Modi ka Pariwar : भाजपा को 2024 चुनाव के लिए एक और मुद्दा मिल गया है। पिछले चुनाव में कांग्रेस के चौकीदार चोर के खिलाफ पार्टी ने मैं भी चौकीदार अभियान चलाया था, अब लालू की टिप्पणी पर भाजपा ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल के साथ मोदी का परिवार अभियान शुरू कर दिया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर मोदी का परिवार लिखने के लिए मोदी समर्थकों में होड़ मच गई।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

पटना की रैली में कल राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने इंडिया गठबंधन नेताओं की उपस्थिति में प्रधानमंत्री मोदी पर अपना परिवार ना होने को लेकर टिप्पणी की थी।

उन्होंने एक रैली में कहा था, अगर नरेन्द्र मोदी के पास अपना परिवार नहीं है तो हम क्या कर सकते हैं। वह राम मंदिर के बारे में डींगें मारते रहते हैं। वह सच्चे हिंदू भी नहीं हैं। हिंदू परंपरा में बेटे को अपने माता-पिता के निधन पर अपना सिर और दाढी मुंडवानी चाहिए। जब मोदी की मां की मृत्यु हुई तो उन्होंने ऐसा नहीं किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने लालू के इस आरोप पर सोमवार को पलटवार किया और कहा कि भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण में आकंठ डूबे इंडी गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं।

उन्होंने तेलंगाना में एक रैली को संबोधित करते हुए, मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। मैं इनसे कहना चाहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार हैं, जिसका कोई नहीं है वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है। मेरा भारत-मेरा परिवार है।

उन्होंने कहा, मेरा जीवन एक खुली किताब की तरह है। देश के लोग इसके बारे में जानते हैं। बचपन में जब मैंने घर छोड़ा था तो एक सपना लेकर निकला था कि देशवासियों के लिए जिऊंगा। इस देश के 140 करोड़ लोग मेरा परिवार हैं। मेरा भारत मेरा परिवार।

प्रधानमंत्री की इस टिप्पणी के बाद बाद कई केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने अपने ‘एक्स’ प्रोफाइल पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ जोड़ दिया। सबसे पहले भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने अपने प्रोफाइल में बदलाव किया और उसके बाद गृह मंत्री शाह ने।

कुछ देर बाद राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, अश्विनी वैष्णव, धर्मेंद्र प्रधान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, गिरिराज सिंह और अनुराग ठाकुर, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई नेताओं ने भी इसका अनुसरण करते हुए ‘एक्स’ प्रोफाइल पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ जोड़ दिया।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment