Modi ka Pariwar : लालू ने की मोदी पर टिप्पणी तो लाल हुए भाजपा नेता
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर परिवारवाद को लेकर टिप्पणी हुई तो भाजपा नेताओं ने इसकी तीखा विरोध किया और कहा कि मैं मोदी का परिवार। इसी के साथ एक्स पर मैं मोदी का परिवार नाम से कैंपेन भी शुरू कर दिया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी vs लालू यादव |
दरअसल यादव ने बिहार में जनविास महारैली के दौरान मोदी द्वारा परिवारवाद को लेकर की जाने वाली टिप्पणियों पर अपनी तीखी प्रक्रिया जताई और कहा कि आपका तो कोई परिवार नहीं है और आप हिंदू भी नहीं हैं। इसके बाद भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया एक्स पर यादव की टिप्पणी के जवाब में अभियान चलाया कि मैं मोदी का परिवार।
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने एक्स पर लिखा कि ‘लालू यादव जी का बयान हताशा, निराशा और मानसिक तनाव का लक्षण है। प्रधानमंत्री जी का परिवार देश की 140 करोड़ जनता है। जब लालू, सोनिया, शरद पवार, फारुक अब्दुल्ला जैसे नेता अपनी पत्नी बेटे, बेटियों के लिए राजनीति करते हैं तब मोदी जी देश के बेटे-बेटियों के लिए काम करते हैं। लालू जी के मानसिक तनाव का इलाज बिहार की जनता जनादेश के झटकों से करेगी।’
भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने इस मुद्दे पर एक्स पर लिखा कि ‘इंडि एलाइंस द्वारा पीएम को लेकर जो टिप्पणी की गई है, उससे बहुत दुखी हूं। लालू यादव ने जो टिप्पणी की वो निंदनीय है। इस बयान से सिर्फ बीजेपी नहीं सारा देश दुखी है। आज सभी लोग पीएम मोदी को अपना परिवार मानते हैं। पूरा देश तैयार बैठा है 2024 में जवाब देने के लिए।
एनडीए को 400 सीट देकर एक मजबूत सरकार बनाएगी। पीएम कोई जाति धर्म का नहीं वो प्रधान सेवक हैं। बीजेपी ने जो कैंपेन शुरू किया है कि हम सभी पीएम मोदी का परिवार हैं। इस कैंपेन को हम दिल्ली के कोने-कोने में लेकर जाएंगे। युवकों को टी शर्ट और कैप दी जाएगी, उसके ऊपर लिखा होगा मैं मोदी का परिवार हूं।’
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने एक्स पर लिखा कि ‘मोदी का परिवार मिलकर करेगा 400 पार। भाजपा नेता गौतम गंभीर ने इस मुद्दे पर एक्स पर लिखा कि जिन्होंने देश को अपना परिवार माना है, उन्हें ही 140 करोड़ जनता अपना परिवार मानती है। यही परिवार बनाएगा श्री नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री फिर एक बार।’
| Tweet |