Shehnaz joins BJP : BJP में शामिल हुई नेशनल कॉन्फ्रेंस की पूर्व नेता शहनाज

Last Updated 13 Feb 2024 11:14:56 AM IST

नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) की पूर्व नेता और विधान परिषद की पूर्व सदस्य शहनाज गनई (Shahnaz Ganai) सोमवार को भाजपा में शामिल हो गईं।


शहनाज गनई

केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह, भाजपा के महासचिव और जम्मू-कश्मीर के प्रभारी तरुण चुघ तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम की मौजूदगी में गनई ने केंद्र की सत्ताधारी पार्टी की सदस्यता ली।

भाजपा नेताओं ने इस अवसर पर अनुसूचित जनजाति और क्षेत्र में महिलाओं के लिए गनई के काम की सराहना की।

गनई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने लोगों के लिए काफी अच्छे काम किए हैं और ‘सबका साथ, सबका विकास’ के उनके दर्शन से वह प्रभावित हैं।

‘नये कश्मीर’ में हुए विकास की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार ने जम्मू-कश्मीर समेत समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाया है, जो बदलाव के दौर से गुजर रहा है।

गनई ने कहा कि लोग मोदी और भाजपा को मजबूत करना चाहते हैं।

गनई ने पूर्ववर्ती राज्य में एससी, एसटी और ओबीसी को आरक्षण का लाभ देने के लिए सरकार की सराहना की।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment