Congress Whip : कांग्रेस ने अपने लोकसभा सदस्यों के लिए विह्प किया जारी
Congress Whip : कांग्रेस (Congress) ने अपने लोकसभा सदस्यों को विह्प जारी (Congress Whip) कर कहा है कि वे शनिवार को सदन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
कांग्रेस ने अपने लोकसभा सदस्यों के लिए विह्प किया जारी |
मौजूदा बजट सत्र (Budget Session) के अंतिम दिन शनिवार को संसद के दोनों सदनों में अयोध्या में राम मंदिर के 'ऐतिहासिक' निर्माण और रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पर अल्पकालिक चर्चा की जाएगी।
लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय की ओर से जारी दोनों सदनों की शनिवार की संशोधित कार्यसूची में यह जानकारी दी गई।
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पार्टी ने लोकसभा के अपने सदस्यों के लिए तीन लाइन का विह्प जारी (Congress Whip) किया है कि वे सदन में मौजूद रहें।
दोनों सदनों की बैठक से पहले कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के संसद भवन स्थित कक्ष में विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के घटक दलों के नेता बैठक करेंगे।
| Tweet |