फॉर्म 17सी अपलोड करने से ईसी ने किया इनकार : केजरीवाल

Last Updated 08 Feb 2025 06:50:12 AM IST

विधानसभा चुनाव की मतगणना की पूर्व संध्या पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग ने उनकी पार्टी के कई बार अनुरोध करने के बावजूद फॉर्म 17सी अपलोड करने से इनकार कर दिया।




फॉर्म 17सी में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में प्रति बूथ पर पड़े वोटों का विवरण होता है। केजरीवाल ने कहा कि इसके जवाब में ‘आप’ ने एक वेबसाइट की शुरुआत की है, जहां उसने सभी विधानसभा सीट के लिए फॉर्म 17सी डेटा अपलोड किया है।

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में केजरीवाल ने कहा कि इस फॉर्म में प्रत्येक बूथ पर डाले गए वोटों का पूरा विवरण होता है।

दिनभर में हम प्रत्येक विधानसभा और प्रत्येक बूथ के लिए डेटा को एक सारणीबद्ध प्रारूप में प्रस्तुत करेंगे, ताकि प्रत्येक मतदाता इस जानकारी तक पहुंच सके।

शीर्ष चुनाव निकाय की आलोचना करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ऐसी पारदर्शिता सुनिश्चित करना उसकी जिम्मेदारी होनी चाहिए थी।

पारदर्शिता के हित में निर्वाचन आयोग को यह करना चाहिए था, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह ऐसा करने से इनकार कर रहा है।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment