Corona Updates: देश में फिर से बढ़ने लगा है कोरोना का ग्राफ, केरल में 265 नए मामले, एक मरीज की मौत

Last Updated 22 Dec 2023 10:51:16 AM IST

देश में कोविड के मामले बढ़ने लगे हैं। केरल में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 300 नए मामले सामने आये वहीं तीन लोगों की संक्रमण से मौत हो गई।


वहीं कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 ने लोगों की चिंता को और ज्‍यादा बढ़ा दिया है। कोरोना और इसके नए वैरिएंट के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फिर से मास्‍क पहनने की सलाह दी गई है।

केरल में कोविड-19 के 265 नए मामले, एक मरीज की मौत
केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 265 नए मामले सामने आये। वहीं, एक मरीज की संक्रमण से मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार सुबह आठ बजे तक देश भर में कोविड-19 के कुल 328 मामले सामने आए जिनमें से 265 मामले केरल से हैं।

मंत्रालय के मुताबिक राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,606 हो गई है।



केरल में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से एक मरीज की मौत हुई। इसी के साथ बीते तीन वर्षों में कोरोना वायरस संक्रमण से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 72,060 हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान 275 मरीज संक्रमण मुक्त हुए या राज्य से बाहर चले गए। अब तक कुल 68,37,689 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

बिहार में कोरोना के 2 मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क, जांच बढ़ाने के निर्देश

बिहार में कोरोना ने फिर से दस्तक दे दी है। पटना में दो मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने शहर के बड़े अस्पतालों को आरटीपीसीआर जांच बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

पटना में गुरुवार को कोरोना से पीड़ित दो लोगों की पहचान हुई है। एक मरीज केरल की यात्रा कर लौटा है जबकि दूसरा संक्रमित असम से वापस पटना पहुंचा है। दोनों मरीजों को फिलहाल हम आइसोलेशन में रहने का परामर्श दिए गए हैं। लेकिन सब वेरियेंट के बारे में पता नहीं चल पाया है। विभाग ने सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।

कर्नाटक में स्कूलों में लागू हो सकता है कोविड दिशानिर्देश, बेंगलुरु में 23 नए कोविड मामले आए सामने
राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्नाटक में कोविड मामलों की संख्या में वृद्धि के मद्देनजर स्कूली बच्चों के लिए दिशानिर्देश लागू करने पर विचार कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, विभाग स्कूलों की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और जनवरी के पहले सप्ताह में दिशानिर्देश लागू करने पर विचार कर रहा है। विशेषज्ञों ने कर्नाटक में जनवरी के पहले और दूसरे सप्ताह में मामलों की संख्या चरम पर होने की भविष्यवाणी की है।

अधिकारी स्कूलों में छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य करने पर विचार कर रहे हैं। वे अन्य उपायों के अलावा प्रार्थना के दौरान सामाजिक दूरी, बैठने की व्यवस्था और स्कूल परिसर को साफ करने पर भी विचार कर रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि अधिकारी संख्या पर कड़ी नजर रख रहे हैं और नए साल और क्रिसमस समारोह के बाद स्थिति का आकलन कर रहे हैं। वे स्थिति और ताज़ा कोविड मामलों की संख्या का विश्लेषण करने के बाद आगे की कार्रवाई पर निर्णय लेंगे।

राजस्थान में भी कोरोना के चार नए मरीज पाए गए हैं। दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण के शिकार लोगों  नमूनों को सिक्वेंसिंग के लिए भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, गुरूवार सुबह आठ बजे तक देश भर में कोविड-19 के कुल 358 मामले सामने आए। मंत्रालय के मुताबिक देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,669 हो गई है। एक दिन पहले यह संख्या 2,331 थी।

भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने गुरूवार को कहा कि हवाईअड्डों पर यात्रियों के लिए कोरोना का आरटी-पीसीआर परीक्षण अनिवार्य करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है।

सूत्रों ने कहा, भले ही संक्रमण के मामलों की संख्या बढ रही है और देश में जेएन.1 उप-स्वरूप का पता चला है, लेकिन तत्काल चिंता का कोई कारण नहीं है क्योंकि संक्रमित लोगों में से 92 प्रतिशत लोग घर पर उपचार से ही ठीक हो रहे हैं, जो हल्की बीमारी का संकेत है।

भाषा/आइएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment