Champions Trophy 2025 : मेजबान होकर भी समापन समारोह से 'गायब' रहा PCB, अख्तर ने उठाए सवाल

Last Updated 11 Mar 2025 07:23:19 AM IST

Champions Trophy 2025 : भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर एक और महत्वपूर्ण खिताब अपने नाम कर लिया।


पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर

चैंपियंस ट्रॉफी भारतीय टीम के प्रदर्शन के साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के रवैये के चलते भी सुर्खियों में है।

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान था। हालांकि भारतीय टीम सुरक्षा कारणों से अपने सभी मैच दुबई जैसी तटस्थ जगह पर खेल रही थी। पाकिस्तान ने भी भारत के खिलाफ मुकाबला दुबई में आकर खेला था और टीम इंडिया से मात खाई थी। पाकिस्तान क्रिकेट प्रेमियों के लिए इस टूर्नामेंट का रोमांच तब बहुत कम हो गया था जब मेजबान लीग स्टेज से ही बाहर हो गए थे।

इसके बाद पाकिस्तान की धरती पर फाइनल मुकाबला भी नहीं हो पाया क्योंकि टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। इस तरह से फाइनल मैच भी दुबई में खेला गया। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान अभी भी पाकिस्तान ही था। लेकिन फाइनल मैच के रिजल्ट के बाद प्रेजेंटेशन समारोह में कोई भी पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड का प्रतिनिधि नहीं पहुंचा।

इस पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हैरानी और निराशा दोनों व्यक्त की हैं। 1996 वर्ल्ड कप के बाद कोई इतना बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट पाकिस्तान में आयोजित हुआ था।

शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो के जरिए अपनी हैरानी जताई। उन्होंने कहा, "भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है लेकिन मैंने नोटिस किया कि फाइनल के बाद पीसीबी का कोई भी प्रतिनिधि मौजूद नहीं था। पाकिस्तान मेजबान था। मैं इसे समझ नहीं सकता हूं। पीसीबी का कोई प्रतिनिधि ट्रॉफी प्रजेंट करते समय मौजूद नहीं था? यह समझ के परे है। इस बारे में सोचना चाहिए। यह एक वैश्विक मंच है जहां आपको होना चाहिए था। यह सब देखकर बहुत निराशा हुई है।"

बता दें जिस समय ट्रॉफी दी जा रही थी तब मंच पर आईसीसी चेयरमैन जय शाह, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव देवाजीत साकिया खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी और जैकेट्स प्रदान कर रहे थे। लेकिन पीसीबी की ओर से कोई प्रतिनिधि मौजूद नहीं था।

बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने भारतीय खिलाड़ियों को सफेद जैकेट दी और मैच अधिकारियों को मेडल भेंट किए। जबकि आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने रोहित शर्मा को ट्रॉफी और भारतीय खिलाड़ियों को मेडल दिए। यहां तक कि पिछली चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान पाकिस्तान होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच ट्रॉफी लेकर मंच पर पहुंचे थे। ऐसे में मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के किसी अधिकारी की अनुपस्थिति स्पष्ट तौर पर महसूस की गई।

सोशल मीडिया पर इस तरह की भी जानकारी है कि पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी को फाइनल के बाद प्रेजेंटेशन प्रोग्राम में शामिल होना था, लेकिन वह तबीयत खराब होने के कारण ऐसा नहीं कर सके। वहीं, पाकिस्तान में कुछ अन्य रिपोर्ट के अनुसार नकवी अपनी अन्य प्रतिबद्धताओं में व्यस्त होने के कारण दुबई नहीं आ सके। पाकिस्तानी मीडिया चैनल में ऐसी रिपोर्ट भी है कि नकवी की गैरमौजूदगी में पीसीबी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुमेर अहमद दुबई में मौजूद थे। हालांकि पीसीबी का आरोप है कि समापन समारोह में उपस्थिति होने के बावजूद सुमेर को मंच पर नहीं बुलाया गया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment