सहाराश्री सुब्रत रॉय के निधन से शोक में डूबा राजनीतिक और व्यावसायिक जगत

Last Updated 15 Nov 2023 09:52:29 AM IST

सहारा इंडिया परिवार के संस्थापक, प्रणेता, मुख्य अभिभावक और समूह के प्रबंध कार्यकर्ता एवं चेयरमैन माननीय ‘सहाराश्री’ श्री सुब्रत रॉय सहारा के निधन की सूचना मिलते ही पूरा सहारा इंडिया परिवार गहरे शोक में डूब गया और यही नहीं राजनीतिक और व्यावसायिक जगत के दिग्गजों ने सहाराश्री के करिश्माई व्यक्तित्व एवं कृतित्व को स्मरण करते हुए अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की हैं।


सहारा इंडिया परिवार के संस्थापक, प्रणेता, मुख्य अभिभावक और समूह के प्रबंध कार्यकर्ता एवं चेयरमैन माननीय ‘सहाराश्री’ सुब्रत रॉय सहारा

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने शोक संदेश में कहा है कि ‘सहाराश्री सुब्रत रॉय जी का निधन उत्तर प्रदेश और देश के लिए भावनात्मक क्षति है क्योंकि वो एक अतिसफल व्यवसायी के साथ-साथ एक ऐसे अतिसंवेदनशील विशाल हृदय वाले व्यक्ति भी थे जिन्होंने अनगिनत लोगों की सहायता की, उनका सहारा बने.. भावभीनी श्रद्धांजलि।’

सपा नेता शिवपाल यादव ने अपने संदेश में कहा कि सहाराश्री श्री सुब्रत रॉय जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.. भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर अपने संदेश में कहा कि ''सहारा समूह के प्रमुख श्री सुब्रत रॉय जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें''

उत्तरप्रदेश में लखनऊ सरोजनी नगर के विधायक राजेश्वर सिंह ने अपने संदेश मे कहा कि ''सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं सहारा इंडिया समूह के संस्थापक श्री सुब्रत राय जी के आकस्मिक निधन की सूचना अत्यंत दुखदायी है।

इस दुःख की घड़ी में मेरी संवेदना शोक संतप्त परिजनों के साथ है।

परमेश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं परिवारजनों को यह वेदना सहने की शक्ति प्रदान करें!''

 पेशे से डॉक्टर (बाल विशेषज्ञ), राजनेता जुनून से (जीएसवीएम कानपुर, केजीएमसी, लखनऊ, बोस्टन, यूएसए) राष्ट्रीय प्रवक्ता एसपी ने अपने संदेश में कहा कि भारत के पहेले सुपरस्टार उद्योगपति, जिन्होंने उत्तरप्रदेश में इंडस्ट्रियल महौल बनाया और उत्तर प्रदेश के सफल उद्यमियों में अपना नाम दर्ज कराया। मॉल में हूँ और वही यह खबर मिलना भी अजीब सा है । ईश्वर उनके परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति दे। 

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment