Land For Job Scam: ईडी को लालू के सहयोगी को मिले कई भूखंड

Last Updated 15 Nov 2023 06:58:25 AM IST

Land For Job Scam: ईडी (ED) ने आरोप लगाया है कि रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले में हाल में गिरफ्तार किये गए अमित कात्याल ने पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद की ओर से उम्मीदवारों से कई भूखंड हासिल किये थे।


ईडी

केंद्रीय एजेंसी ने 11 नवम्बर को पीएमएलए के प्रावधानों के तहत कात्याल को पहले हिरासत में लिया और बाद में गिरफ्तार कर लिया था। दिल्ली की एक अदालत ने बाद में उन्हें 16 नवम्बर तक एजेंसी की हिरासत में भेज दिया।

इसकी जांच में पाया गया कि कात्याल ए.के. इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी के निदेशक थे, जब उम्मीदवारों से एक भूखंड लालू प्रसाद ‘की ओर से’ कंपनी ने हासिल किया था। एजेंसी ने आरोप लगाया,‘‘कंपनी का पंजीकृत पता डी-1088, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, नयी दिल्ली है।

यह मकान लालू और उनके परिवार के सदस्यों से संबद्ध है। लालू के रेल मंत्री रहने के दौरान उन्हें अनुचित लाभ देने के एवज में उक्त कंपनी में कात्याल द्वारा कई अन्य भूखंड भी हासिल किये गए थे।’’

इसमें कहा गया है कि भूमि हासिल करने के लिए इस कंपनी के शेयर 2014 में लालू परिवार के सदस्यों को हस्तांतरित किये गए थे।

कात्याल के परिसरों में एजेंसी ने मार्च में छापेमारी की थी, जब लालू प्रसाद, उनके छोटे बेटे एवं बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, राजद प्रमुख की बेटियों और अन्य के परिसरों में तलाशी ली गई थी।

ईडी के अनुसार, कात्याल राजद प्रमुख के ‘‘करीबी सहयोगी’’ हैं और मामले में पूछताछ के लिए समन से करीब दो महीनों से बच रहे थे।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment