सुहेलदेव एक्सप्रेस प्रयागराज स्टेशन पर पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं
बीती रात प्रयागराज स्टेशन पर एक बड़ा हादसा हो गया। ग़नीमत यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
Suheldev Express Derails |
गाजीपुर सिटी से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल जा रही सुहेलदेव एक्सप्रेस मंगलवार रात प्रयागराज जंक्शन पर पटरी से उतर गई। जंक्शन के दिल्ली आउटर पर हादसा रात 8.50 बजे के आसपास हुआ। इस दौरान ट्रेन का इंजन और उसके पीछे जनरेटर यान पटरी से उतरा। इस बीच सूचना पाकर डीआरएम समेत कई अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। हादसे को लेकर रेलवे ने जांच भी बिठा दी है। सुहेलदेव एक्सप्रेस मंगलवार की रात 8.25 बजे प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर नौ पर पहुंची। अपने निर्धारित ठहराव के बाद ट्रेन कानपुर की ओर चली। जंक्शन के दिल्ली आउटर पर ट्रेन अभी पहुंची ही थी कि अचानक तेज आवाज आई। इस दौरान लोगों ने वहां धूल का गुबार उड़ता देखा। मौके पर जाकर देखा गया तो मालूम पड़ा कि सुहेलदेव का इंजन और उसके पीछे का कोच पटरी से उतर गया है।
घटना के बाद वहां सायरन बजना शुरू हो गया। सायरन की आवाज सुनते ही रेलवे के तमाम अफसर हादसे वाले स्थान की ओर भागे। कंट्रोल रूम को जानकारी मिलते ही डीआरएम हिमांशु बडौनी एवं अन्य वरिष्ठ अफसर प्रयागराज जंक्शन पहुंच गए। कंट्रोल रूम के निर्देश पर एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (एआरटी ) भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान कुछ देर के लिए दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन पर रेल संचालन को रोक दिया गया। हालांकि मामला ज्यादा गंभीर न होने की वजह से बाद में दिल्ली-हावड़ा रूट ट्रेनों के आवागमन के लिए खोल दिया गया। बताया जा रहा है कि घटना के समय ट्रेन की गति बहुत धीमी थी। अगर स्पीड ज्यादा होती तो वहां बड़ी घटना हो सकती थी।
| Tweet |