Delhi Air Pollution : राजधानी में वायु गुणवत्ता के बिगड़ते स्तर के बीच DU, JNU ने प्रत्यक्ष कक्षाएं की स्थगित

Last Updated 19 Nov 2024 06:35:51 AM IST

Delhi Air Pollution : राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता के बिगड़ते स्तर के बीच दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने 23 नवंबर तक और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने 22 नवंबर तक ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने की घोषणा की।


जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय

यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) “खतरनाक रूप से उच्च” स्तर पर पहुंच गया है, जिससे स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। शाम चार बजे दिल्ली में एक्यूआई 494 था।

डीयू ने एक अधिसूचना में बताया कि प्रत्यक्ष कक्षाएं 25 नवंबर से नियमित रूप से शुरू होंगी।

वहीं जेएनयू ने एक बयान में कहा कि 22 नवंबर तक विश्वविद्यालय की सभी कक्षाएं ऑनलाइन जारी रहेंगी।

बयान के मुताबिक, परीक्षा और साक्षात्कार का कार्यक्रम अपरिवर्तित रहेगा।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment