Ilyushin-38 Sea Dragon: नौसेना के ‘आईएल-38 सी ड्रैगन’ की 46 साल की सेवा के बाद नौसेना से विदाई

Last Updated 01 Nov 2023 08:04:47 AM IST

Ilyushin-38 Sea Dragon: नौसेना के ‘इल्यूशिन -38 सी ड्रैगन’ (Ilyushin-38 Sea Dragon) नामक लंबी दूरी के समुद्री निगरानी विमान ने 46 सालों की अपनी ‘गौरवशाली’ सेवा के बाद मंगलवार को विदाई ली।


इल्यूशिन -38 सी ड्रैगन, लंबी दूरी के समुद्री निगरानी विमान

इस विमान (Ilyushin-38 Sea Dragon) की विदाई को लेकर गोवा के डाबोलिम में आईएनएस हंसा पर एक समारोह आयोजित किया गया।

अधिकारियों के अनुसार, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार, आईएल -38 स्क्वाड्रन के वरिष्ठ अधिकारी और सैनिक तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति अपने परिवार के साथ इस मौके पर मौजूद रहे।

एक अधिकारी के अनुसार, Ilyushin-38 Sea Dragon  को आईएनएएस 315 को एक अक्टूबर, 1977 को आईएल 38 के साथ नौसेना के बेड़े में शामिल किया गया था।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment