Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti: PM मोदी ने सरदार पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

Last Updated 31 Oct 2023 09:19:46 AM IST

Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती (148th birth anniversary of male Sardar Vallabhbhai Patel) पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि राष्ट्रीय एकता के लिए उनकी प्रतिबद्धता आज भी सभी का मार्गदर्शन करती है।




PM मोदी ने सरदार पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सरदार पटेल की जयंती (Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti) पर, हम उनकी अदम्य भावना, दूरदर्शी नेतृत्व और असाधारण समर्पण को याद करते हैं जिससे उन्होंने हमारे राष्ट्र के भाग्य को आकार दिया।

राष्ट्रीय एकता के लिए उनकी प्रतिबद्धता आज भी हमारा मार्गदर्शन करती है। हम हमेशा उनकी ऋणी रहेंगे।’’

सरदार पटेल देश के पहले गृह मंत्री थे और उन्होंने आजादी के बाद भारत के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इसलिए उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment