UP By-Poll 2024: कड़े सुरक्षा के बीच UP की 9 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 9.67 फीसदी मतदान, सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले- जनता की चेतना ही चेतवानी

Last Updated 20 Nov 2024 09:57:58 AM IST

उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर चल रहे मतदान के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जनता की चेतना ही चेतावनी है।




उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट के लिये उपचुनाव के तहत मतदान बुधवार सुबह सात बजे शुरू हो गया। मतदान शाम पांच बजे तक होंगे।

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 9.67 फीसदी हुआ है। सबसे अधिक कुंदरकी में 13.59 प्रतिशत मतदान हुआ है, इसके साथ ही दूसरे नंबर पर मीरापुर में 13.01 प्रतिशत, कटेहरी में 11.48 प्रतिशत, मझवां में 10.55 प्रतिशत, करहल में 9.67 प्रतिशत, खैर में 9.03 प्रतिशत, फूलपुर में 8.83 प्रतिशत, सीसामऊ में 5.73 और गाजियाबाद में 5.36 प्रतिशत मतदान हुआ है।

सपा मुखिया अखिलेश यादव बुधवार को अपने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि वोट की प्रक्रिया को लेकर जो प्रयास ‘रात-दिन’ किया जा रहा है, उससे ये स्पष्ट हो गया है कि अब तो मतदाता दोगुने उत्साह से वोट डालनें जाएंगे।

उन्होंने लिखा कि परिणाम तभी निकलते हैं जब एक भी वोट न तो बंटता है, न घटता है। उप्र के जागरूक और साहसी मतदाता अपने वोट करने के उस अधिकार के लिए शत-प्रतिशत घर से निकल रहे हैं, जो हर अधिकार का आधार है।

अखिलेश ने कहा कि आशा है निर्वाचन आयोग व प्रशासन इस तरह से निष्पक्ष और निष्कंटक चुनाव सम्पन्न कराएगा कि उप्र के समस्त मतदाता उन्हें धन्यवाद और बधाई देंगे। सपा मुखिया अखिलेश ने कहा कि चुनाव में गड़बड़ करेनवाले ध्यान रखें मतदाता व समस्त राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता व पदाधिकारी अपने मोबाइल के साथ हर जगह समस्त सबूत इकट्ठा करने के लिए तैनात हैं, जिससे कल को वैधानिक कार्रवाई करने का ठोस आधार बन सके। जनता की चेतना ही चेतावनी है।

ज्ञात हो कि यूपी की उपचुनाव वाली नाै विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। इन सीटों पर कुल 3435974 मतदाता हैं। 11 महिलाओं समेत 90 प्रत्याशी मैदान में हैं।

सबसे ज्यादा मतदाता गाजियाबाद और सबसे कम सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में हैं। उपचुनाव में भाजपा आठ व उसकी सहयोगी रालोद एक सीट पर चुनाव लड़ रही है। वहीं सपा, कांग्रेस के समर्थन से सभी नौ सीटों पर मैदान में है। बसपा भी इस उपचुनाव में सभी नौ सीटों पर ताल ठोक रही है। मतगणना 23 नवंबर शनिवार को होगी। मतदाता फोटो पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य पहचान पत्र मतदान के लिए मान्य होंगे।
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment