दानिश अली का साथ देने पर राहुल गांधी और महुआ मोइत्रा पर BJP का कटाक्ष

Last Updated 23 Sep 2023 12:52:33 PM IST

बसपा सांसद दानिश अली के घर जाकर उनसे मुलाकात करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनके पक्ष में बयान देने वाली तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा पर भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने पलटवार किया है।


अमित मालवीय ने कटाक्ष कर कहा है कि 'मोहब्बत की दुकान' वो लगायें जो ख़ुद नफ़रत ना फैलाते हो।

मालवीय ने दोनों नेताओं पर कई बार अपशब्द बोलने का भी आरोप लगाया। अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट कर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी ने सभी मोदी को चोर कहा था जिसके कारण उनकी सदस्यता (लोकसभा सांसदी) चली गई थी और जो अभी भी दोषमुक्त नहीं हुए हैं। वह दानिश अली के साथ सहानुभूति जता रहे हैं। मालवीय ने राहुल गांधी को सिलसिलेवार गलतियां करने वाला बताया।

तृणमूल कांग्रेस की लोक सभा सांसद महुआ मोइत्रा पर निशाना साधते हुए भाजपा आईटी सेल के हेड ने कहा कि जो महुआ मोइत्रा नियमित रूप से साथी सांसदों पर सांप्रदायिक कटाक्ष करती हैं, जिन्‍होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का मजाक उड़ाया था और जो नियमित रूप से "गौ मूत्र" का मजाक उड़ाती रही हैं - वह दानिश अली के लिए आंसू बहा रही हैं।

मालवीय ने कटाक्ष करते हुए अपने पोस्ट में आगे कहा, " 'मोहब्बत की दुकान' वो लगायें जो ख़ुद नफ़रत ना फैलाते हो।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment