लोग राहुल गांधी को देख रहे हैं, ठीक नहीं है विदेश में मोदी सरकार की आलोचना करना : शाह

Last Updated 11 Jun 2023 06:33:45 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर अपनी विदेश यात्रा के दौरान भारत (India) की आलोचना करने और उसकी आंतरिक राजनीति पर चर्चा करने का आरोप लगाया।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

शाह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को अपने पूर्वजों से सीख लेने की सलाह भी दी।

उन्होंने कहा कि विदेश में अपने ही देश की आलोचना करना किसी नेता को शोभा नहीं देता और राहुल इस बात को ध्यान में रखें कि देश के लोग उन्हें देख रहे हैं। गृह मंत्री का इशारा राहुल की हालिया अमेरिका यात्रा की तरफ था, जिस दौरान उन्होंने कई मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत सरकार की आलोचना की थी।

शाह ने कहा, ‘‘किसी भी देशभक्त व्यक्ति को भारतीय राजनीति पर भारत के भीतर चर्चा करनी चाहिए। विदेश जाकर भारत की राजनीति पर चर्चा करना और देश की आलोचना करना किसी भी पार्टी के नेता को शोभा नहीं देता। राहुल बाबा याद रखिए, देश की जनता ध्यान से देख रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राहुल बाबा गर्मियों से बचने के लिए छुट्टियां मनाने विदेश जा रहे हैं। वह विदेश में देश की आलोचना करते रहते हैं। मैं राहुल गांधी को सलाह देना चाहूंगा कि वह अपने पूर्वजों से सीखें।’’

गृह मंत्री केंद्र में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में गुजरात के पाटन जिले के सिद्धपुर इलाके में आयोजित रैली को संबोधित कर रहे थे। शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता प्रधानमंत्री मोदी को संसद में बोलने नहीं देते और वह हर चीज का विरोध करते रहते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘विकास की राजनीति’ करने की नई परंपरा शुरू की है। शाह ने राम मंदिर निर्माण और अनुच्छेद-370 को समाप्त किए जाने के मुद्दे को लेकर भी राहुल पर हमला बोला।

मोदी सरकार के तहत व्यापक बदलाव

शाह ने दावा किया कि मोदी सरकार के तहत देश व्यापक बदलाव का गवाह बना है, लेकिन कांग्रेस भारत-विरोधी बातें करना नहीं बंद करती। शाह ने नए संसद भवन की आलोचना को लेकर भी राहुल पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, ‘‘आपने नए संसद भवन और वहां तमिलनाडु के ऐतिहासिक राजदंड ‘सेंगोल’ की स्थापना का विरोध किया। सेंगोल को जवाहरलाल नेहरू द्वारा स्थापित किया जाना था। मोदी ऐसा कर रहे हैं, क्योंकि नेहरू ने ऐसा नहीं किया। ऐसे में आप (राहुल) विरोध क्यों कर रहे हैं।’’

भाषा
पाटन (गुजरात)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment