Delhi-NCR Rain: दिल्ली-NCR में बारिश के साथ संडे की शुरुआत, कूल हुआ वीकेंड

Last Updated 04 Jun 2023 10:57:42 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है, जिससे वीकेंड में मौसम सुहावना बना हुआ है।


दिल्ली-एनसीआर के लोगों की आज सुबह जब नींद खुली तो झमाझम बारिश हो रही थी। दिल्ली के कई इलाकों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और तेज हवाएं चलीं जिससे बादलों की आवाजही के बीच मौसम सुहावना हो गया।

मौसम विभाग(आईएमडी) ने आज (रविवार), 4 जून को भी गरज, बारिश और बूंदाबांदी का दौर जारी रहने की संभावना जताई है। इससे पहले आईएमडी ने शनिवार देर रात आंशिक बादल छाने का अनुमान जताया था।

 

आईएमडी के द्वारा 3 जून को जारी ताजा पूर्वानुमान में देश के कईं राज्यों में अगले पांच दिनों तक झमाझम बारिश की संभावना जताई है। वहीं जहां आज यूपी, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर भारत के अन्य राज्यों में रविवार को झमाझम बारिश होगी तो दूसरी ओर बिहार और पश्चिम बंगाल में हीटवेव से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण रविवार को राजधानी दिल्ली समेत यूपी, हरियाण, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके साथ ही दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक, आंध्र प्रदेश के तटीय हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment