PM मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने 'पुलिस स्मृति दिवस' पर शहीदों को किया नमन

Last Updated 21 Oct 2024 05:42:05 PM IST

'पुलिस स्मृति दिवस' पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम बड़े नेताओं ने 'एक्स' के जरिए शहीदों को याद किया। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "आज पुलिस स्मृति दिवस पर हम अपने पुलिसकर्मियों की बहादुरी और बलिदान का सम्मान करते हैं। उनका अटूट समर्पण हमारे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। वे साहस और दृढ़ संकल्प के उदाहरण हैं। मानवीय चुनौतियों के दौरान उनके सक्रिय प्रयास और सहायता भी उतनी ही सराहनीय है।"

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शहीदों को याद करते हुए 'एक्स' पर लिखा, "पुलिस स्मृति दिवस पर, मैं अपने कर्तव्य पथ पर अपने सर्वोच्च बलिदान से अमर हुए हमारे शहीदों को नमन करता हूं। यह एक ऐसा अवसर है जो हमारे राष्ट्र को सुरक्षित रखने के लिए पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों द्वारा किए गए असीम बलिदानों का सम्मान करता है। मैं राष्ट्र के लिए उनके द्वारा किए गए सभी बलिदानों के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।"

आज ही के दिन 1943 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने ‘आजाद हिंद फौज’ के सेनापति के रूप में प्रथम स्वतंत्र सरकार की घोषणा की थी। इसको लेकर अमित शाह ने 'एक्स' पर लिखा,"वर्ष 1943 में आज ही के दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने ‘आजाद हिंद फौज’ के सेनापति के रूप में भारत की प्रथम स्वतंत्र सरकार की घोषणा की और इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया। यह ऐतिहासिक कदम अंग्रेजी हुकूमत के ताबूत में आखिरी कील साबित हुआ। 'दिल्ली चलो' के महाघोष के साथ, मां भारती को स्वाधीन करने का संकल्प लेने वाले ‘आजाद हिंद फौज’ के वीर जवान, देशभर के युवाओं के लिए एकजुट होकर ब्रिटिश हुकूमत को उखाड़ फेंकने की प्रेरणा बने। ‘आजाद हिंद फौज’ के स्थापना दिवस पर सभी वीर सेनानियों को नमन करता हूं।"

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'पुलिस स्मृति दिवस' को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "देश में सुरक्षा, शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रतिबद्ध पुलिस बलों का समर्पण और साहस सराहनीय है। 'पुलिस स्मृति दिवस' पर उन सभी वीर पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि, जिन्होंने कर्तव्य पालन करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। जय हिंद!"

आजाद हिन्द फौज की स्थापना दिवस को लेकर किए एक अन्य ट्वीट पर उन्होंने लिखा, "आजाद हिन्द फौज के स्थापना दिवस पर देश के उन वीर सपूतों को नमन, जिन्होंने मां भारती को पराधीनता की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए सर्वस्व न्योछावर कर दिया। अमर स्वाधीनता सेनानियों का अदम्य साहस और बलिदान हमें राष्ट्र सेवा हेतु सदैव प्रेरित करता है। जय हिंद की सेना!"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment