मणिपुर हिंसा: अमित शाह 29 मई को करेंगे मणिपुर का दौरा

Last Updated 26 May 2023 10:38:51 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर में चल रहे जातीय संघर्ष का समाधान तलाशने के लिए 29 मई को हिंसाग्रस्त राज्य का दौरा करेंगे।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बृहस्पतिवार शाम यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकरी दी।

राय ने कहा, ‘‘केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिन ठहरेंगे और जातीय संकट को खत्म करने की दिशा में काम करेंगे तथा सभी लोगों को न्याय देंगे। हम विभिन्न स्थानों पर लोगों से बात करेंगे और उनके विचार सुनेंगे।’’

शाह ने गुरूवार को मणिपुर में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और वादा किया कि समाज के सभी वर्गों के लिए न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।

शाह ने असम के कामरूप जिले के चांगसारी क्षेत्र में स्थापित होने वाले राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय (NFSU) के दसवें राष्ट्रीय परिसर का शिलान्यास करते हुए कहा कि विवाद के समाधान में मदद के लिये वह मणिपुर का दौरा करेंगे।

गौरतलब है कि अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को कई जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ का आयोजन किया गया था, जिसके बाद मणिपुर में हिंसक झड़पें हुई थीं।
 

भाषा
इंफाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment