New Parliament Building: नई संसद के उद्घाटन समारोह में PM मोदी जारी करेंगे 75 रुपये का सिक्का

Last Updated 26 May 2023 10:26:12 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर 75 रुपये का खास सिक्का जारी होगा।


रविवार, 28 मई को संसद के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन समारोह में 75 रुपये का नया सिक्का भी जारी किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के इस नए भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को यादगार और स्मरणीय बनाने के लिए 75 रुपये का नया सिक्का जारी करेंगे। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक, 75 रुपये के इस नए सिक्के का आकार 44 मिलीमीटर वृत्ताकार होगा। इसका मानक वजन 35 ग्राम होगा।

सिक्के के अग्र भाग पर मध्य में अशोक स्तम्भ का सिंह शीर्ष होगा, इसके नीचे 'सत्यमेव जयते' लिखा होगा। उसकी बाईं परिधि पर देवनागरी लिपि में ' भारत' शब्द और दाईं परिधि पर अंग्रेजी में ' इंडिया' शब्द लिखा होगा। सिंह स्तंभ शीर्ष के नीचे रुपये का प्रतीक चिन्ह और अंतर्राष्ट्रीय अंकों में अंकित मूल्य '75 ' भी लिखा होगा।

सिक्के के पृष्ठ भाग में संसद भवन का चित्र होगा। सिक्के के ऊपरी परिधि पर देवनागरी लिपि में ' संसद संकुल' लिखा होगा और निचली परिधि पर अंग्रेजी में ' पार्लियामेंट काम्प्लेक्स' लिखा होगा। संसद संकुल के चित्र के नीचे वर्ष '2023' लिखा होगा।

आईएननस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment