Video: सहारा टीवी नेटवर्क के 20 साल पूरे, CEO श्री सुमित राय ने Digital World को किया Relaunch
सहारा समय टीवी नेटवर्क पिछले 20 सालों से दर्शकों के लिए निष्पक्ष और बेबाक खबरें अपने सभी चैनल पर पेश करता रहा है।
सहारा ग्रुप के मीडिया एंड इंटरटेनमेंट हेड (CEO) श्री सुमित रॉय जी |
दर्शको के सहयोग और सराहना से सहारा टीवी ने खबरों की दुनिया में खास विश्वसनीय जगह बनाई है।
सहारा टीवी नेटवर्क के 20 साल पूरे होने के शुभ मौके पर 28 मार्च, मंगलवार को सहारा ग्रुप के मीडिया एंड इंटरटेनमेंट हेड (CEO) श्री सुमित रॉय और सहारा टीवी नेटवर्क के ग्रुप एडिटर श्री रमेश अवस्थी ने डिजिटल वर्ल्ड में सहारा न्यूज नेटवर्क को रिलॉन्च किया।
डिजिटल वर्ल्ड में सहारा न्यूज नेटवर्क की रिलॉन्चिंग पर सीइओ श्री सुमित राय ने सबसे पहले सहारा इंडिया परिवार के मुख्य अभिभावक सहाराश्री का संदेश पढ़ कर सुनाया।
सहाराश्री ने अपने संदेश में कहा कि सहारा मीडिया का नेतृत्व इस समय कुशल हाथों में है और जो उत्पादकता के साथ-साथ बेहतरी को भी सुनिश्चित कर रहा है। सहाराश्री ने उम्मीद जताई कि कर्तव्ययोगी मीडियाकर्मी गतिशीलता को बनाए रखेंगे। इस खास अवसर पर सहाराश्री ने अपने संदेश में बधाई और शुभकामनाएं भी दी।
सहारा टीवी नेटवर्क के सीइओ श्री सुमित राय का इस इलेक्ट्रानिक मीडिया की नींव रखने में बहुत बड़ा योगदान रहा है। श्री सुमित राय के मार्गदर्शन में सहारा टीवी नेटवर्क आगे बढ़ा है।
सहारा टी वी नेटवर्क के सीइओ श्री सुमित राय कुशल प्रबंधक, सफल प्रशासक और बेहतरीन टीम लीडर के रूप में जाने जाते हैं।
आज से ठीक 20 साल पहले उनकी अगुवाई में ही देश के सबसे बड़े न्यूज नेटवर्क यानि सहारा टी वी नेटवर्क का शुभारंभ हुआ था। देश में पहली बार प्रादेशिक स्तर पर 24 घंटे का न्यूज चैनल लॉन्च करने का एतिहासिक फैसला भी उनके नाम पर दर्ज है।
उनके कुशल नेतृत्व में सहारा टीवी नेटवर्क के रीलॉन्चिंग के कुछ महीने भीतर ही व्यूवरशिप में नया अध्याय रच दिया था।
सहारा न्यूज़ नेटवर्क के 20 साल पूरे होने पर नोएडा कैंपस में खास कार्यक्रम आयोजित हुआ। आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में जिन जानी-मानी हस्तियों का योगदान रहा उनमें कांग्रेसी नेता और वर्तमान में राजस्थान से राज्यसभा सांसद श्री प्रमोद तिवारी प्रमुख रहे। सहारा टीवी नेटवर्क के ग्रुप एडिटर श्री रमेश अवस्थी ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस खास अवसर पर देश की कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की। निजामी ब्रदर्स ने कव्वाली प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
डिजिटल वर्ल्ड में सहारा न्यूज नेटवर्क की रिलॉन्चिंग पर जाने-माने हस्तियों ने शुभकामनाएं भी दी।
सहारा समय के ग्रुप एडिटर श्री रमेश अवस्थी और सहारा ग्रुप मीडिया एंड इंटरटेनमेंट हेड श्री सुमित रॉय जी के अथक प्रयास से इस आयोजन को सफल बनाया जा सका।
देखें वीडियो
Sahara Samay के 20 साल बेमिसाल, श्री सुमित रॉय और श्री रमेश अवस्थी ने की #SamayDigital की रिलॉन्चिंग @SaharaSamayUP @irameshawasthi @SaharasamayBhJh @BJP4India @AAPDelhi @INCDelhi @MediaCellSP @RJDforIndia @RLDparty @bspindia https://t.co/DftRLX3zT1
— Sahara Samay Live (@SaharaSamayNews) March 29, 2023
| Tweet |