सहारा का डिजिटल वर्ल्ड में धमाकेदार एंट्री, सहारा समय टी वी नेटवर्क के 20 साल पूरे होने पर खास कार्यक्रम का आयोजन

Last Updated 29 Mar 2023 01:26:46 PM IST

सहारा समय टी वी नेटवर्क पिछले 20 सालों से दर्शकों के लिए निष्पक्ष और बेबाक खबरें अपने सभी चैनल के माध्यम से दर्शकों तक पहुचाता रहा है। सहारा अपनी इसी विश्वसनीयता के कायम रखते हुए डिजिटल वर्ल्ड में प्रवेश करने जा रहा है।


सहारा समय टी वी नेटवर्क के 20 साल पूरे होने पर खास कार्यक्रम का आयोजन

दर्शको के सहयोग और सराहना से सहारा टीवी ने खबरों की दुनिया में खास विश्वसनीय जगह बनाई है।

28 मार्च, मंगलवार को सहारा ग्रुप के मीडिया एंड इंटरटेनमेंट हेड (CEO) श्री सुमित रॉय और सहारा टीवी नेटवर्क के ग्रुप एडिटर श्री रमेश अवस्थी ने डिजिटल वर्ल्ड में सहारा न्यूज नेटवर्क को Relaunch किया।

डिजिटल वर्ल्ड में सहारा न्यूज नेटवर्क की Relaunching पर CEO श्री सुमित राय ने सबसे पहले सहारा इंडिया परिवार के मुख्य अभिभावक सहाराश्री का संदेश पढ़ कर सुनाया। सहाराश्री ने उम्मीद जताई कि कर्तव्ययोगी मीडियाकर्मी गतिशीलता को बनाए रखेंगे। इस खास अवसर पर सहाराश्री ने अपने संदेश में बधाई और शुभकामनाएं भी दी।

इस मौके पर सहारा के डिजिटल वर्ल्ड में एंट्री के साथ 10 नए डिजिटल चैनल लॉन्च करने की घोषणा की गई। यहां हर सेकेंड आपको मिलेगी देश -विदेश की हर छोटी बडी खबर। ये दस चैनल हैं- समय डिजिटल, समय उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड डिजिटल, समय राजस्थान- हरियाणा-NCR डिजिटल, समय मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ डिजिटल, समय बिहार-झारखंड डिजिटल, आलमी समय डिजिटल, समय Entertainment डिजिटल, समय Sports Digital, समय धर्मकर्म डिजिटल, समय हेल्थ डिजिटल।

सहारा समय न्यूज़ नेटवर्क के 20 साल पूरे होने पर नोएडा कैंपस में खास कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस खास अवसर पर देश की कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की।

आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में जिन जानी-मानी हस्तियों का योगदान रहा उनमें कांग्रेसी नेता और वर्तमान में राजस्थान से राज्यसभा सांसद श्री प्रमोद तिवारी प्रमुख रहे। श्री रमेश अवस्थी ने श्री प्रमोद तिवारी का स्वागत किया।

इस शुभ अवसर को सफल बनाने में श्री महेश शर्मा, श्री संजय सिंह, श्री एस पी सिंह बाघेल, श्री सत्यदेव पचौरी, श्री रमेश विधूडी, सुश्री ममता काले, श्री राजेश्वर सिंह, आईपीएस श्रीमती लक्ष्मी सिंह, श्री शुभेंदू शेखर अवस्थी का खास सहयोग रहा।

सहारा समय के ग्रुप एडिटर श्री रमेश अवस्थी और सहारा ग्रुप मीडिया एंड इंटरटेनमेंट हेड श्री सुमित रॉय के अथक प्रयास से इस आयोजन को सफल बनाया जा सका।

इस अवसर पर श्री रमेश अवस्थी ने माननीय श्री ओपी श्रीवास्तव का संदेश पढ़कर सुनाया।

खुशियों के इस माहौल में चार चांद लगाने का काम निज़ामी ब्रदर्स ने कव्वाली पेश कर की। निज़ामी ब्रदर्स के गायन ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

इस अवसर पर श्री रमेश अवस्थी ने उपस्थित माननीय सदस्यों को अवार्ड देकर भी सम्मानित किया।

 


समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment